कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला बिग बॉस (Big Boss) शो अब भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रियलिटी शो बन चुका है। 2006 में शुरू हुए बिग बॉस का यह 16वां सीजन है। इस बार में शो में 16 सेलिब्रिटी हैं और शो काफी मनोरंजक होता जा रहा है। शो में हर हफ्ते नॉमिनेशन किए जाने का रूल है, यानि कि हर हफ्ते शो के कमजोर कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया जाता है। नॉमिनेट किए गए खिलाड़ी पर शो से बाहर होने का खतरा रहता है। यह नॉमिनेशन वोट्स के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा बिग बॉस भी किसी सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं। हर हफ्ते तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट होते हैं।
बिग बॉस 16 में इस हफ्ते जो तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनमें सुंबुल तौकीर खान, मान्या सिंह और शालीन भनोट का नाम आया है। नॉमिनेट किए गए तीनों कंटेस्टेंट में से कोई एक शख्स अगले हफ्ते शो से बाहर हो जाएगा। नॉमिनेशन से पहले बिग बॉस ने घरवालों से सवाल पूछा था कि दो ऐसे मेंबर्स कौन हैं जो हाउस में सबसे कम एक्टिव रहते हैं। घरवालों ने सुंबुल तौकीर खान और मान्या सिंह को सबसे कम एक्टिव बताते हुए कहा कि वे दोनों किसी भी टास्क में खुलकर भाग नहीं लेते हैं।
घर के मेंबर्स की वोटिंग पर सुंबुल और मान्या को घर से बाहर किए जाने के लिए नॉमिनेट किया गया। साथ ही बिग बॉस ने उनको सजा भी सुनाई, जिसके कारण दोनों कंटेस्टेंट को दिनभर मास्क लगाकर घूमना पड़ा। शालीन भनोट इससे पहले हफ्ते में ही नॉमिनेट हो चुके हैं। शालीन को बिग बॉस ने नॉमिनेट किया था। शालीन का अर्चना गौतम को टास्क के दौरान गलती से धक्का लग गया था, इसी कारण उनको नॉमिनेट कर दिया गया। वहीं, शो के सबसे कॉन्ट्रोवर्शिअल कंटेस्टेंट साजिद खान नॉमिनेट होने से बच गए।
साजिद खान को शो से बाहर किए जाने की मांग लगातार जारी है। हालांकि, बिग बॉस हाउस में रहने वाले कंटेस्टेंट्स में से किसी ने उनके खिलाफ वोट नहीं किया। वो अभी भी घर में सेफ हैं और नॉमिनेशन से बचे हुए हैं। लेकिन साजिद खान को निकाले जाने के लिए शो के मेकर्स पर लगातार दबाव बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में हाल ही में कहा गया था कि साजिद को जल्द ही घर से बाहर कर दिया जाएगा। ऐेसे में देखना होगा कि वो घर में कितने दिन और रहकर दर्शकों का मनोरंजन कर पाते हैं।
बिग बॉस कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है। वर्तमान में शो की टीआरपी आसमान छू रही है, और यह भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो है। शुरू में इसे डच मीडिया कंपनी एंडमोल ने पेश किया था। शो को बिग ब्रदर (Big Brother) के नाम से लाया गया था। उसके बाद यह भारत में हिंदी में बिग बॉस (Bigg Boss) के रूप में शुरू हुआ।