Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति सालों से दर्शकों का फेवरेट शो रहा है। लोग इस शो को काफी दिलचस्पी के साथ देखते हैं। शो में कई प्रतियोगी आते हैं और अपने जवाब से लाखों रुपए जीत कर ले जाते हैं। आदित्या श्रीवास्तव नाम का एक 11 साल का प्रतियोगी जल्द ही 5 दिसंबर को इस शो में हिस्सा लेने आ रहा है। यहीं नहीं इस शो के रिलीज प्रोमो में आप देख सकते हैं कि इस नन्हे से बच्चे ने कैसे होस्ट अमिताभ बच्चन को अपने सवालों से परेशान कर दिया है।
आदित्या का ज्ञान
केबीसी के इस एपिसोड में बिग बी 11 साल के आदित्या श्रीवास्तव का स्वागत करेंगे। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि हॉट सीट पर आदित्या के साथ बैठे बिग बी कैसे उसके सवालों से परेशान हो जाते हैं। आदित्या बिग बी से कहते हैं की, ‘ऐसे ही मुझे ज्ञान बताना है।‘ इस पर अमिताभ बच्चन अपने कंप्यूटर से कहते हैं की, ज्ञान नाथ जी आज बहुत भारी कॉम्पटीटर आपके सामने बैठा है।‘
आदित्या के ज्ञान से परेशान हुए अमिताभ
इसके बाद आदित्या और बिग के बीच सवालों का सिलसिला शुरू हो जाता है। बिग बी सवाल पूछते हैं और आदित्या एक के बाद एक सही जवाब को लॉक करवाता जाता है। उसके बाद भी आदित्या की ज्ञान भरी बातें चलती रहती है। जिससे परेशान होकर अमिताभ बच्चन
शो से चले जाते हैं। आदित्या उन्हें जाते हुए देख जोर से कहते हैं- ‘अरे सर इसे लॉक तो करवा दो।'
अमिताभ शो में नन्हे मेहमानों का करेंगे स्वागत
आने वाले एपिसोड में बिग बी कई छोटे मेहमानों के साथ हंसी- माजाक करते नजर आएंगे। प्रोमों को देखकर दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साडटेड हैं। शो के इस प्रोमों को देखकर ये बात तो तय है कि आने वाला ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।