अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों चर्चाओं में हैं। हाल में उनकी नई फिल्म ‘डॉक्टर जी' (Doctor G) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं और आयुष्मान की इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आयुष्मान की पिछली दो रिलीज कामयाब नहीं रहीं। एक के बाद एक दो फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता की फीस में भारी कमी आई है। कोविड-19 महामारी के आने से पहले आयुष्मान कई सफल फिल्मों ने इस अभिनेता की फीस 25 करोड़ रुपये तक पहुंचा दी थी।
एक न्यूज पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अनेक (Anek) और चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) जैसी फिल्मों के निम्न प्रदर्शन के बाद आयुष्मान की एक्टिंग फीस 25 करोड़ रुपये से 15 करोड़ रुपये तक आ गई है। दरअसल, आयुष्मान की आनेवाली फिल्म के निर्माता ने अभिनेता से अनुरोध किया कि वह अपनी एक्टिंग फीस कम कर उन्हें इस कठिन समय में सपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद आयुष्मान ने फीस घटाकर 15 करोड़ रु कर दी। आयुष्मान की नई मार्केट वैल्यू अब 15 करोड़ रुपये है ।
एकाद फिल्मों के निम्न प्रदर्शन करने का मतलब यह कतई नहीं है कि आयुष्मान के पास निर्माताओं के ऑफर नहीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता के पास कई निर्माताओं के ऑफर हैं, लेकिन आयुष्मान अपनी आगामी फिल्म ‘डॉक्टर जी' के बेहतर प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। वह देखना चाहते हैं कि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कैसा प्रदर्शन करती है। बताया जाता है कि इस साल के आखिर तक वह ‘ड्रीम गर्ल 2' में बिजी हैं। आयुष्मान को करीब से जाने वाले सोर्स ने कहा है कि आयुष्मान इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि आगामी रिलीज फिल्म उन्हें फिर से दौड़ में लाएगी।
फीस में कटौती करने वाले आयुष्मान अकेले नहीं हैं। अक्षय कुमार जो एक फिल्म के लिए 144 करोड़ रुपये तक चार्ज करते थे, उनकी फीस 72 करोड़ हो गई है। जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर और राजकुमार राव ने भी अपनी फीस आधी कर दी है। एक ओर जहां अभिनेताओं ने फीस में कटौती की है, वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्माता भी दर्शकों को सस्ती टिकटों पर फिल्म दिखाने की तैयारियां कर रहे हैं। नेशनल सिनेमा डे के बाद यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है। निर्देशक मणिरत्नम की आनेवाले फिल्म PS1 को देशभर में 100 रुपये में दिखाने की तैयारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।