Xiaomi ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Xiaomi Electric Scooter 6 ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi Electric Scooter 6 की रेंज 45 किमी है।
Xiaomi ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Xiaomi Electric Scooter 6 ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इस ई-स्कूटर को 6 लाइट और 6 मैक्स वेरिएंट के बीच रखा गया है। इस नए स्कूटर में बेहतर मोटर पावर, बड़े टायर, ड्यूल सस्पेंशन के साथ कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में में पावरफुल ड्राइवट्रेन दिया गया है। आइए Xiaomi Electric Scooter 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर डिजाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi Electric Scooter 6 में पावरफुल ड्राइवट्रेन दिया गया है, जिसकी अधिकतम पावर लगभग 800W है। यह 400W की लगातार मोटर आउटपुट प्रदान करता है। यह स्कूटर करीब 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है, जिससे यह कई रीजन में लाइसेंस फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में आता है। राइडर्स अलग-अलग माहौल के हिसाब से पैदल यात्री, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड के बीच स्विच कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 360Wh की बैटरी दी गई है जो कि लगभग 45 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 का बेहतर परफॉर्मेंस एक्सीलरेशन को ज्यादा आसान और कई तरह के रास्तों पर ऑपरेशन को ज्यादा बेहतर बनाता है। यह 18% तक की ढलानों पर आसानी से चढ़ सकता है, जिससे शहर में आने-जाने के दौरान छोटी पहाड़ियों पर भी दिक्कत नहीं होगी। इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में दिए गए स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ राइडिंग अनुभव बेहतर होता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 में फोल्डेबल डिजाइन है, जिससे इसे पार्क करना या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ले जाना आसान है। इसका किकटेल डिजाइन इसे अन्य Xiaomi स्कूटर के मुकाबले में अलग लुक देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung दे रहा फ्री में 10 हजार रुपये का Amazon गिफ्ट कार्ड पाने का मौका, बस करना होगा ये काम
OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लेकर 50 मेगापिक्सल कैमरा से होगा लैस