TVS मोटर कंपनी ने बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X लॉन्च कर दिया है। 2.5 लाख रुपये के बजट में आने वाला यह ई-स्कूटर टीवीएस का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इससे पहले कंपनी के पोर्टेफोलियो में TVS i-Qube ही शामिल था। इस स्कूटर में 12 इंच एलॉय व्हील और सीट के अंदर 19 लीटर की स्टोरज कैपेसिटी दी गई है। यहां हम आपको TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
TVS X की कीमत और उपलब्धता
TVS X की एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये है। हालांकि, TVS X ई-स्कूटर केंद्रीय सरकार की FAME-II सब्सिडी के तहत नहीं आता है। TVS का कहना है कि TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 'फर्स्ट एडिशन' के पहले 2,000 खरीदारों को टीवीएस एक्स क्लब कंसियर्ज सर्विस का लाभ मिलेगा, जिसमें 18,000 रुपये की कीमत वाली ऑन डिमांड सर्विसेज, अलग से कंसियर्ज सर्विसेज और काफी कुछ शामिल है। TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की
बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। वहीं इसकी डिलीवरी बेंगलुरु में दिसंबर में शुरू होगी और उसके बाद अन्य भारतीय शहरों में मार्च 2024 से शुरू होगी।
TVS X के फीचर्स
TVS X में SmartXonnect प्लेटफॉर्म दिया गया है जो कि NavPro द्वारा टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर के लिए तैयार किया गया है। इस
स्कूटर में 10.25 इंच की HD टिल्ट स्क्रीन मिलेगी, जिसमें वीडियो प्लेबैक, गेम्स और म्यूजिक जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिहाज से TVS का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट शील्ड से लैस है, जिसमें जियोफैंसिंग, टोइंग अलर्ट, स्मार्ट हिल होल्ड कंट्रोल, क्रैश डिटेक्शन, रिवर्स एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल और ओवरस्पीड अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह राइडर्स की सेफ्टी के लिए लाइव लोकेशन-शेयरिंग सुविधा का सपोर्ट करता है।
TVS X की रेंज और पावर
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंटीग्रेटेड कंट्रोलर के साथ RAM इंटेक एयर कूल्ड मोटर दी गई है जो कि 14.7 hp की पीक पावर और 9.3 hp की नॉमिनल पावर जनरेट करती है। TVS X की टॉप स्पीड 105 kmph है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.6 सेकेंड्स में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। TVS का दावा है कि स्कूटर की बैटरी 950W पोर्टेबल चार्जर से सिर्फ 3 घंटे 40 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। वहीं 3 kWh स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर की बदौलत बैटरी को सिर्फ 50 मिनट में 0-50% चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर की कीमत 16,275 रुपये है। इस स्कूटर में निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट (NMC) के साथ 4.44 kWh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। TVS X के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 220 mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और रियर में 195 mm डिस्क ब्रेक शामिल हैं, जिसके साथ सिंगल चैनल ABS सिस्टम भी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट की ऊंचाई 770mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।