Tesla की इलेक्ट्रिक कार अपनी सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के लिए पॉपुलर हैं। कंपनी के सभी प्रोडक्ट में इस टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है, जो सड़क पर ड्राइवर की देखरेख में कार को खुद कंट्रोल करती है। इस टेक्नोलॉजी को कई कारणों से सराहा जाता है, तो कुछ कारणों से ये आलोचनाओं के घेरे में रही है। एक लेटेस्ट घटणा इसे उसी घेरे में ले आई है, जहां एक शख्स ने दावा किया है कि उसकी Tesla EV के सेल्फ-ड्राइविंग मोड के चलते उसकी जान पर बन आई थी।
मामला ओहियो का है, जहां क्रेग डोटी नाम के एक
Tesla EV मालिक ने इल्जाम लगाया है कि टेस्ला कार के फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) मोड ने उसकी जान को खतरे में डाल दिया था। दरअसल, डोटी अपनी इलेक्ट्रिक सेडान को FSD मोड में चला रहे थें और उन्हें तब अचानक कार के कंट्रोल को अपने हाथ में लेना पड़ गया, जब एक गुजरती ट्रेन के उनके बहुत नजदीक आने पर भी कार धीमी नहीं हुई।
डोटी ने टेस्ला मोटर्स क्लब फोरम पर एक
पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस घटणा की जानकारी विस्तार से दी है। उनका कहना है कि कार दो अलग-अलग मौकों पर बंद लेवल क्रॉसिंग पर चली गई। इस पोस्ट को कई आउटलेट्स और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यूजर्स द्वारा शेयर किया गया, जिसके बाद यह मोड एक बार भी आलोचनाओं का शिकार हुआ है।
डोटी ने दावा किया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार उस समय फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) मोड में थी और ट्रेन के सड़क पार करने के बावजूद धीमी नहीं हुई। यहां उन्होंने अपनी कार के मॉडल की सटीक जानकारी शेयर नहीं की।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, (अनुवादित) "मेरे पास एक साल से भी कम समय से
टेस्ला है और पिछले छह महीनों के भीतर, इसने दो बार एफएसडी मोड में रहते हुए सीधे गुजरती ट्रेन से टकराने का प्रयास किया है। सबसे हालिया घटना 8 मई, 2024 को हुई और मेरे पास उस घटना का डैश कैम फुजेट है।"
डोटी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में FSD चालू होने पर वह बीच में कंट्रोल लेते हुए दिखाई देते हैं और अचानक कार को रेलवे क्रॉसिंग साइन के पास मोड़ते हैं और ट्रेन से महज कुछ फीट की दूरी पर रुकते हैं।
उन्होंने X पर लिखा, (अनुवादित) "मैं इन घटनाओं से टेलीमेट्री डेटा प्राप्त करने का प्रयास कर रहा हूं। इसके अलावा, मैं ऐसे ही मामलों या घटनाओं की तलाश कर रहा हूं। दुर्भाग्य से, बड़ी चोट ना आने के कारण मैं इस केस को लेने के लिए इच्छुक वकील को नहीं ढूंढ पाया हूं।"
बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) के अनुसार, अप्रैल 2024 तक,
Tesla Model Y, X, S और 3 ऑटोपायलट सिस्टम 2019 के बाद से कुल 17 मौतों और 736 दुर्घटनाओं में शामिल थे।