अमेरिका में एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली Tesla अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक फुल सेल्फी-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर मुहैया कराती है, लेकिन ये फीचर मुफ्त नहीं है, बल्कि इसके लिए वाहन मालिक को $15,000 (करीब 12.5 लाख रुपये) का भुगतान करना होता है। हालांकि, अब कैलिफोर्निया ने एक नया बिल पास किया है, जिसके अनुसार, कोई भी वाहन निर्माता या डीलर सेल्फ-ड्राइविंग फीचर्स को लेकर 'भ्रामक नेमिंग या मार्केटिंग' नहीं कर सकता है।
Dailymail की
रिपोर्ट बताती है कि कैलिफोर्निया ने एक नया बिल पास किया है, जिससे
Tesla और कुछ अन्य वाहन निर्माता कंपनियों के लिए सिरदर्दी बढ़ सकती है। इस बिल में लिखा गया है कि कोई भी डीलर या निर्माता यदि उन नए पैसेंजर वाहन को बेचता है, जो आंशिक ड्राइविंग ऑटोमेशन फीचर से लैस है या जो आंशिक ड्राइविंग ऑटोमेशन फीचर को जोड़ने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर अपडेट या वाहन अपग्रेड की पेशकश करता है, तो उसे खरीदार या वाहन मालिक को एक उपभोक्ता नोटिस प्रदान करना होगा, जो उन फीचर्स के कार्यों और सीमाओं की विस्तार से जानकारी देता हो।
रिपोर्ट बताती है कि कैलिफोर्निया के मोटर वाहन विभाग के पास पहले से ही
ऑटोनोमस कारों के बारे में झूठे विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने के नियम थे, लेकिन बिल के प्रायोजक ने कहा कि एजेंसी के प्रवर्तन की कमी ने विधायकों को इन्हें और सख्त बनाने के लिए प्रेरित किया।
डेमोक्रेटिक स्टेट, लॉन्ग बीच की सेन लीना गोंजालेज ने एक बयान में कहा कि बिल विधेयकों के पास तक पहुंच चुका है। यह बिल सेल्फऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर से लैस नए पैसेंजर व्हीकल बेचने वाले डीलरों और निर्माताओं को उन फीचर्स के कार्यों और सीमाओं की स्पष्ट जानकारी देने के लिए कहता है, जिससे उपभोग्ता की सुरक्षा और बढ़ेगी।