टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के स्वामित्व वाली Stryder ने अपनी नई ई-बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम Zeeta Plus है। इसकी पेडल असिस्ट रेंज 30 Km बताई गई है और कंपनी का दावा है कि यह 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। यह पारंपरिक साइकिल के समान डिजाइन लेकर आती है। ई-बाइक में बैटरी को फ्रेम के अंदर फिट किया गया है। Stryder Zeeta Plus ई-बाइक में 27.5 X 2.10" साइज के नाइलॉन टायर्स मिलते हैं। चलिए आपको इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं।
Stryder Zeeta Plus की कीमत 26,995 रुपये रखी गई है और इसे ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ-साथ ऑनलाइन कंपनी की
वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें, तो ऑनलाइन खरीदने पर ग्राहक कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए No Cost EMI का फायदा उठा सकते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर करने वालों ग्राहकों को कंपनी चुनिंदा पिन-कोड पर बाइक अलेंबली सर्विस (फीस बेसिस पर) भी मुहैया करा रही है।
Stryder का कहना है कि Zeeta Plus की कीमत फिलहाल इंट्रोडक्टरी है और आने वाले समय में कीमत 6,000 रुपये तक बढ़ सकती है।
Stryder Zeeta Plus इलेक्ट्रिक साइकिल में 36-वोल्ट/6 एएच बैटरी पैक मिलता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 216 Wh की कुल एनर्जी क्षमता प्रदान करता है। ब्रांड का दावा है कि यह पेडल असिस्ट के साथ मैक्सिमम 30 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा बताई गई है। बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में केवल तीन से चार घंटे लगते हैं। स्ट्राइडर जीटा प्लस को स्टील हार्डटेल फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें पावरफुल ऑटो-कट ब्रेक मिलते हैं और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं।