• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • सिंगल चार्ज में 212 किमी रेंज वाला Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 7 इंच की डिस्प्ले और दमदार हैं फीचर्स

सिंगल चार्ज में 212 किमी रेंज वाला Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 7 इंच की डिस्प्ले और दमदार हैं फीचर्स

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 212km किमी की दूरी तय कर सकता है।

सिंगल चार्ज में 212 किमी रेंज वाला Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 7 इंच की डिस्प्ले और दमदार हैं फीचर्स

Photo Credit: Simple Energy

Simple One सिंगल चार्ज में 212km किमी की रेंज प्रदान कर सकता है।

ख़ास बातें
  • Simple Energy ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च कर दिया है।
  • Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है।
  • Simple One स्कूटर सिंगल चार्ज में 212km किमी की दूरी तय कर सकता है।
विज्ञापन
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Simple Energy ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च कर दिया है। Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5kWh की बैटरी दी गई है जो कि दमदार रेंज प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 134 किलो है और यह एक हैवी व्हीकल है। यहां हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत


कीमत की बात की जाए तो Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक है। इसके अलावा 750W चार्जर के लिए अलग से 13,000 रुपये का भुगतान करना होगा। इस स्कूटर की डिलीवरी 6 जून से शुरू होगी। Simple One कलर ऑप्शन के लिए ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा ड्यूल टोन कलर्स जैसे कि व्हाइट और ब्लैक के साथ रेड एलॉय व्हील डिजाइन मिलेगा। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के लिए अलग से 5 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
 

Simple One की पावर और रेंज


Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। बैटरी दो पैक में है, जिसमें एक फिक्स्ड है और एक रिमूवेबल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 134 किलो है और यह एक हैवी व्हीकल है। रेंज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 212km किमी की दूरी तय कर सकता है। यह बैटरी एक पर्मानमेंट मैग्नेट मोटर को पावर प्रदान करती है जो कि 8.5kW की पीक पावर और 72Nm का टॉर्क जनरेट करती है। स्पीड की बात करें तो यह 2.77 सेकेंड्स में 0 से 40 किमी की स्पीड आसानी से पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। Simple Energy का दावा है कि यह स्कूटर सिर्फ 5 घंटे 54 मिनट्स में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। वहीं फास्ट चार्जर की मदद से इसे सिर्फ स्कूटर को 1.5 किमी/मिनट की दर से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
 

Simple One के फीचर्स


Simple One में 7 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है जो कि ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट हो सकती है। इसमें राइडर्स आसानी से अपना नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर को ओवर द एयर (OTA) अपडेट के जरिए अपडेट किया जा सकता है। यह स्कूटर 4 राइडिंग मोड प्रदान करता है, जिसमें इको, राइड, डेश और सोनिक शामिल है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक बूट लाइट है। इस स्कूटर की बूट कैपेसिटी 30 लीटर है। मार्केट में आने के बाद इस स्कूटर की टक्कर Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube S, Bajaj Chetak और Vida V1 Pro से हो सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 21 दिन बैटरी, 10ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  2. Xiaomi TV F Pro 2026: शाओमी ने 32, 43, 50, 55, 65 और 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  3. Itel का सस्ता फोन Itel A90 भारत में 4GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Rs 6,499 में लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  4. Dubai में भी की जा सकेंगी क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट, Crypto.com के साथ किया टाई-अप
  5. Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
  6. Realme के GT 7 में होगा MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट, 27 मई को लॉन्च
  7. Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro: देखें कौन सा फ्लैगशिप फोन है बेस्ट
  8. Sony ने बेची PS5 की 1.80 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स, GTA 6 में देरी का सेल्स पर पड़ेगा असर!
  9. अब फोटो से बना पाएंगे शॉर्ट वीडियो, TikTok ने पेश किया नया AI फीचर
  10. क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी, Bitcoin का प्राइस, 1,03,500 डॉलर से ज्यादा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »