भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट तेजी से बढ़ रही है, जिसमें लगातार नए स्टार्टअप एंट्री ले रहे हैं। इनमें से एक ब्रांड नेम River है, जो मार्केट में कथित तौर पर जल्द अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। अब, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट मॉडल की हेडलाइट कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक टीजर में दिखाए गए स्कूटर से मेल खाती है।
Rushlane द्वारा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रोड टेस्टिंग के दौरान ली गई
तस्वीरें शेयर की गई हैं। यूं तो इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से कैमोफ्लाज में ढका हुआ है, लेकिन हेडलाइट और बॉडी शेप River के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से मेल खाती है। स्कूटर को बेंगलुरु की सड़कों पर टेस्ट होते देखा गया है। यह स्टार्टअप भी बेंगलुरु बेस्ड है।
फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आधिकारिक नाम की घोषणा नहीं की गई है। रिपोर्ट में इसे River EV कहा गया है। स्कूटर की डिजाइन शैली काफी हद तक Yamaha के Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर से मेल खाती है, खासतौर पर इसकी ट्विन हेडलाइट, जो चौकोर शेप में हैं। स्टार्टअप की आधिकारिक
वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक टीजर भी मौजूद है।
River स्टार्टअप को 2020 में अरविंद मणि और विपिन जॉर्ज ने शुरू किया था। ब्रांड के अनुसार, उनका लक्ष्य मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाना है। Team-BHP की
रिपोर्ट के अनुसार, बैटरी पैक साइज के हिसाब से इसकी मैक्सिमम रेंज 180 किमी तक हो सकती है और साथ ही इसकी टॉप स्पीड 80 किमी / घंटा हो सकती है। इसका लॉन्च इस साल होने की उम्मीद है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल स्टार्टअप की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।