Ola Electric कल, 16 अक्टूबर को अपने नए एनर्जी प्रोडक्ट Ola Shakti का नाम और डिटेल्स सामने लाएगी, जो BESS हो सकता है।
Photo Credit: Ola Electric
अगर कंपनी सच में BESS मार्केट में उतरती है, तो उसे मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा मिलेगा
फेस्टिव सीजन के बीच Ola Electric अब अपने बिजनेस मॉडल को एक नए डायरेक्शन में ले जाने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने नए एनर्जी प्रोडक्ट “Ola Shakti” का नाम और डिटेल्स 16 अक्टूबर को सबके सामने रखेगी, जो पहले तय डेट से एक दिन पहले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला अब एनर्जी स्टोरेज मार्केट में उतरने की तैयारी में है, जो साल 2030 तक 30 अरब डॉलर (लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच सकती है।
Ola के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इशारा किया कि भारत में “पावर” अब यूटिलिटी से डीप टेक की ओर बढ़ रहा है, यानी पावर अब स्मार्ट, पर्सनल और पोर्टेबल होने जा रहा है। इसका मतलब है कि ओला अब सिर्फ EV तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि एनर्जी टेक्नोलॉजी में भी कदम रख सकती है। हालांकि, सटीक जानकारी गुरुवाह, 16 अक्टूबर को सामने आएगी।
Excited about शक्ति!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 15, 2025
Launch revised to tomorrow 10am!🔋⚡️
ऐं नमः 🙏🏼 pic.twitter.com/7t9gpq4qcm
एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि Ola Electric का अगला बड़ा कदम Battery Energy Storage Systems (BESS) से जुड़ा हो सकता है, जिसे घरों और बिजनेस दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। ओला अपने तमिलनाडु गिगाफैक्ट्री में बने 4680 Bharat Cell टेक्नोलॉजी को इस नए प्रोडक्ट में इंटीग्रेट कर सकती है।
ऑफिशियली शेयर की गई तस्वीरों में भी एक बॉक्स दिखाया गया है, जो BESS हो सकता है। हालांकि, भाविश ने इस पोस्ट में प्रोडक्ट का केवल नाम ही बताया।
अगर कंपनी सच में BESS मार्केट में उतरती है, तो उसे मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा मिलेगा। Ola Electric के पास पहले से ही 5 GWh गिगाफैक्ट्री कैपेसिटी है जिसे एनर्जी स्टोरेज एप्लिकेशन के लिए री-पर्पस किया जा सकता है। इससे कंपनी को कोई बड़ा कैपिटल खर्च नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, Ola Electric के स्टोर्स पहले से ही पूरे देश में फैले हैं, ये नेटवर्क सीधे होम और कमर्शियल क्लाइंट्स तक प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन चैनल का काम कर सकता है।
इससे पहले, 10 अक्टूबर को ओला ने एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल किया था। कंपनी ने बताया था कि वह भारत की पहली EV टू-व्हीलर कंपनी बन गई है जिसे अपने खुद के डेवलप किए गए रेयर-अर्थ-फ्री फेराइट मोटर के लिए गवर्नमेंट सर्टिफिकेशन मिला है। यह सर्टिफिकेशन ग्लोबल ऑटोमोटिव रिसर्च सेंटर, तमिलनाडु ने दिया है, जिसने कंपनी के मोटर की परफॉर्मेंस और पावर टेस्ट्स को AIS 041 स्टैंडर्ड के तहत मंजूरी दी है।
Ola Shakti ओला इलेक्ट्रिक का नया एनर्जी प्रोडक्ट है, जो संभवतः Battery Energy Storage System (BESS) के रूप में लॉन्च होगा।
Ola Shakti की डिटेल्स 16 अक्टूबर 2025 को सामने आएंगी।
यह प्रोडक्ट घरों और बिजनेस के लिए स्टोरेज सिस्टम के रूप में काम कर सकता है और ओला की 4680 Bharat Cell टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।
फिलहाल लॉन्च भारत के लिए ही कन्फर्म है। भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी एंट्री हो सकती है।
गिगाफैक्ट्री की 5 GWh कैपेसिटी को स्टोरेज एप्लिकेशन में री-पर्पस किया जा सकता है और Ola के स्टोर्स इसे डिस्ट्रीब्यूट करने में मदद करेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन