Ola Electric लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में आगे बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक टूव्हीलर (E2W) सेग्मेंट में कंपनी टॉप पोजीशन पर लंबे समय से चल रही है। पिछले एक साल से यह इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स में अपना दबदबा बनाए हुए है। अगस्त में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स सेल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसमें ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर से बाजी मार ली है। कंपनी ने अगस्त में 400 प्रतिशत ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दर्ज की है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
ओला इलेक्ट्रिक देश की नम्बर 1 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेल करने वाली कंपनी है। पिछले एक साल से इसने E2W सेग्मेंट में नम्बर 1 का ताज पहना हुआ है। अगस्त 2023 में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स की सेल की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक ने 19 हजार यूनिट्स सेल कर फिर से अपनी नम्बर 1 की दावेदारी साबित कर दी है। वाहन डेटा के अनुसार(
via), कंपनी ने 400% YoY ग्रोथ दर्ज की है। SoftBank समर्थित Ola ने अगस्त में 30 प्रतिशत मार्केट शेयर बरकरार रखा है।
S1 Pro कंपनी का फ्लैगशिप और सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है। अब कंपनी ने इसे अपने नए Gen-II प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसी दौरान कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी को बढ़ाया है। S1 Pro की कीमत Rs 1,47,499 रुपये है, जो अब Gen-2 S1 Pro हो गया है। इसमें अब ट्विन फॉर्क टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलता है। इसके अलावा फ्लैट फ्लोरबोर्ड दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 195 किलोमीटर की बढ़ी हुई रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही यह 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉपस्पीड देता है। S1 Pro Gen 2 के लिए बुकिंग विंडो ओपन बताई जा रही है। इसकी डिलीवरी सितंबर मध्य तक शुरू होने की बात कही गई है।
S1 Air की कीमत Rs 1,19,999 रुपये है। यह 3 kWh बैटरी के साथ आता है। इसमें 6kW की पीक मोटर पावर है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक जा सकता है। इसमें 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 100 से ज्यादा शहरों में कंपनी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने S1X और S1X+ को अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के रूप में लॉन्च किया था। Ola S1X का प्राइस 89,999 रुपये और S1X+ की कीमत 1,09,999 रुपये है।