Odysse Electric Vehicles की ओर से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है जो प्राइस में काफी अफॉर्डेबल है। कंपनी ने यह सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर HyFy के नाम से लॉन्च किया है। इसमें 250W की मोटर लगी है। यह स्कूटर ऐसे यूजर्स के लिए है जो कम दाम में एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेने की इच्छा रखते हैं और कम स्पीड वाला EV चाहते हैं। इसलिए कंपनी ने इसमें टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा तक ही दी है। खासतौर पर यह शहर में राइडिंग, स्टूडेंट्स, और डिलीवरी राइडर्स के लिए पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Odysse HyFy Electric Scooter Price
Odysse HyFy इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सस्ते में पेश किया गया है और इसकी कीमत मात्र
Rs 42,000 (एक्स-शोरूम मुंबई) है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमें Royal matte blue, Ceramic silver, Aurora matte black, Flare red, और Jade green कलर शामिल हैं।
Odysse HyFy Electric Scooter Sale, Discount Offer
Odysse HyFy इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल आज यानी 10 मई से शुरू होने जा रही है। इसे
Odysse डीलरशिप नेटवर्क से खरीदा जा सकता है जिसके देशभर में 150 से ज्यादा आउटलेट हैं। इसके अलावा यह
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी पर्चेज किया जा सकता है। पहले आने वाले ग्राहकों को कंपनी ने स्पेशल डिस्काउंट और वारंटी बेनिफिट्स देने की बात भी कही है।
Odysse HyFy Electric Scooter Features, Range
Odysse HyFy इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W की मोटर लगी है। इसमें 25 km/h की टॉप स्पीड दी गई है। स्कूटर को कंपनी ने दो बैटरी कंफिग्रेशन में पेश किया है जिसमें 48V और 60V बैटरी का विकल्प मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 70 से लेकर 90 किलोमीटर तक की रेंज तक जा सकता है। यह बैटरी वेरिएंट के ऊपर निर्भर करता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर कितनी रेंज तक जाता है। कंपनी के अनुसार, यह 4 से लेकर 8 घंटे के समय में फुल चार्ज हो सकता है।
Odysse HyFy इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फंक्शनल फीचर्स मिलते हैं जिसमें सिटी ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स मोड आदि शामिल हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल और डिजिटल LED मीटर भी दिया गया है। इसका वजन 88 किलोग्राम है और लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम की है। स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन है, और एक स्प्रिंग लोडेड रियर सस्पेंशन है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक हैं और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह 3-10 साइज के ट्यूबलैस टायर्स के साथ आता है।