कंपनी का दावा है कि Komaki Venice में अच्छे स्टोरेज से लैस एक एक्स्ट्रा स्टोरेज बॉक्स भी होगा। इसके अलावा, स्कूटर में रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी होंगे।
फिलहाल भारत में Ola S1, Bajaj Chetak EV, TVS iQube, Ather 450, Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने ग्राहकों को लुभा रखा है। ये सभी स्कूटर जबरदस्त रेंज और पावर के लिए प्रसिद्ध हैं और इन्हें जबरदस्त बुकिंग रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Boom Corbett 14 में 3kW क्षमता की BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जबकि Corbett 14-EX में ज्यादा दमदार 4kW क्षमता की BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है।