इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बनाने वाली चाइनीज कंपनी NIU ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर NIU Mavericks NQi लॉन्च किया है। इसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कि सिंगल चार्ज में 7.5 किलोमीटर तक चल सकता है। यह वजन में बेहद हल्का है और मात्र 11 किलोग्राम का है। कंपनी का कहना है कि स्कूटर काफी मजबूत और टिकाऊ है। कंपनी ने इसे अफॉर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है। इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
NIU Mavericks NQi इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
NIU Mavericks
NQi सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर बच्चों के लिए अफॉर्डेबल टूव्हीलर के रूप में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत चीन में महज 699 युआन (लगभग 8,399 रुपये) है। कंपनी ने इसे
Jingdong (JD.com) पर लिस्ट किया है।
NIU Mavericks NQi इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस
NIU Mavericks NQi
इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात इसका लाइटवेट डिजाइन है। यह केवल 11 किलोग्राम का है। इसे मेटल से बनाया गया है जिसके ऊपर एक अन्य सख्त परत लगाई गई है जिसे पीपी शेल कहा है। 11 किलो वजन का ये स्कूटर 80 किलोग्राम तक वजन को ढो सकता है। बच्चों के लिए इसमें स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं जिसमें यूएसबी और एसडी कार्ड का सपोर्ट भी शामिल है। इनके माध्यम से इसमें म्यूजिक प्ले किया जा सकता है। साथ ही इसमें एम्बियंट लाइटिंग दी गई है जो कि बच्चों को लुभावना लग सकता है।
एनआईयू मावेरिक्स एनक्यूआई इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। इसमें तीन गियर दिए गए हैं जो इसे आगे ले जाने, रीवर्स चलाने और पार्किंग आदि के काम आते हैं। इसमें ऑग्जिलरी व्हील्स भी दिए गए हैं जिससे कि स्कूटर को अतिरिक्त स्टेबिलिटी मिल जाती है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 12V4.5A लेड एसिड बैटरी मिलती है। यह 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर दौड़ सकता है। एक बार के चार्ज में यह 7.5 किलोमीटर अथवा 90 मिनट तक चल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।