Nitin Gadkari on Dirverless Car : ड्राइवरलेस कारें पूरी दुनिया में मार्केट कैप्चर कर रही हैं। अमेरिका समेत तमाम देशों में लोग ड्राइवरलेस कारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। एलन मस्क की टेस्ला (Tesla) इस सेगमेंट में बड़ी खिलाड़ी है। भारत में ड्राइवरलेस कारें अभी वजूद में नहीं हैं। ऐसा लगता है कि सरकार की भी इनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कथित तौर पर कहा है कि ड्राइवरलेस कारें भारत में नहीं आएंगी।
रिपोर्ट के अनुसार, गडकरी ने इसके पीछे ड्राइवरों की जॉब की सेफ्टी का हवाला दिया है। आईआईएम नागपुर द्वारा आयोजित जीरो माइल संवाद के मौके पर बिजनेस टुडे से
बात करते हुए गडकरी ने कहा कि वह कभी भी ड्राइवरलेस कारों को भारत में आने की परमिशन नहीं देंगे। ऐसा हुआ तो कई ड्राइवरों की जॉब चली जाएगी। गडकरी ने कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे।
गौरतलब है कि ड्राइवरलेस कारों की बड़ी प्लेयर टेस्ला (Tesla) काफी वक्त से भारत आने की कोशिशें कर रही है, लेकिन सरकारी मंजूरी ना मिलने से उसके कदम आगे नहीं बढ़ पाए हैं। टेस्ला के भारत आने के बारे में गडकरी ने कहा कि सरकार उनके वेलकम के लिए रेडी है, लेकिन चीन में मैन्युफैक्चर कारें भारत में नहीं बिकेंगी।
इस महीने की शुरुआत में खबर आई थी कि Tesla की भारत में बिजनेस शुरू करने की योजना को झटका लग सकता है। टेस्ला ने केंद्र सरकार से इम्पोर्ट टैक्स में छूट देने का निवेदन किया था। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इस निवेदन पर कोई फैसला नहीं होने का संकेत मिला है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया था कि EV सेक्टर में सरकार की ओर से किसी कंपनी को कोई विशेष इंसेंटिव उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। उनका कहना था कि अगर सरकार इस तरह का इंसेंटिव देने पर विचार करेगा तो यह सभी EV कंपनियों के लिए होगा।