Lavoie ने Series 1 प्रीमियम फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ई-स्कूटर को McLaren के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। हाई पावर फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को इयान कैलम (Ian Callum) द्वारा डिजाइन किया गया था। नया ई-स्कूटर मार्केट में मौजूद सभी ई-स्कूटर के विपरीत अलग और अनूठे तरीके से फोल्ड होता है, जिसके लिए कंपनी पहले ही पेटेंट दायर कर चुकी है। ई-स्कूटर को सीमित यूनिट्स में बनाया और बेचा जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत करीब 2 लाख रुपये है।
McLaren Lavoie Series 1 ई-स्कूटर को दो मॉडल - स्टैंडर्ड और MAX में
लॉन्च किया गया है। स्टैंडर्ड Series 1 की कीमत 1,890 यूनाइटेड किंगडम पाउंड (GBP) (करीब 1.97 लाख रुपये) है। वहीं, MAX की कीमत 2,190 GBP (करीब 2.29 लाख रुपये) है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
सीरीज 1 सीमित यूनिट्स में उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि इसकी केवल 469 यूनिट्स ही बनाई और बेची जाएंगी। इसमें कैलम के हस्ताक्षर गोदे गए हैं।
Lavoie Series 1 ई-स्कूटर का फोल्ड होने का तरीका पहली नजर में ध्यान खींचने वाला है। ई-स्कूटर में मौजूद एक बटन को दबाते ही स्कूटर दो अलग-अलग जगहों से फोल्ड हो जाता है। खुला होने पर इसका मूल डिजाइन पारंपरिक ई-स्कूटर के समान है, लेकिन यह काफी स्पोर्टी और मॉडर्न लगता है। इसके हैंडलबार के बीच में एक तीकोना कटआउट है, जिसके तीनों एज पर DRL लगी है।
स्टैंडर्ड मॉडल 468Wh बैटरी के साथ आता है, जो 25 मील (करीब 40 Km) की रेंज देने का दावा करता है। वहीं, दूसरा मॉडल Series 1 MAX है, जिसमें 702Wh बैटरी मिलती है और इसकी रेंज 38 मील (करीब 61 Km) बताई गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी पैक तीन घंटे में फुल चार्ज हो सकता है।
ई-स्कूटर में थ्रॉटल भी मिलता है, जिसके जरिए राइडिंग आसान हो जाती है। कंपनी ने इसमें इको मोड, क्रूज़िंग मोड और स्पोर्टी मोड दिए हैं, जिसके हिसाब से पावर में अंतर महसूस होता है। ई-स्कूटर को एक सहयोगी ऐप के साथ कनेक्ट करके टॉप स्पीड को ट्यून किया जा सकता है।