पुणे आधारित Northway Motors वाहनों के ICE वर्जन को इलेक्ट्रिक में बदलने का काम करती है। कंपनी की खासियत वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाना है। इन किट को कोई भी अपने कंपेटिबल मॉडल में फिट करवा सकता है। कंपनी अभी तक Mahindra e2O और Maruti Suzuki Dzire कार की इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बना चुकी है और अब कंपनी Maruti Suzuki Ignis कार को इलेक्ट्रिक में बदला है। किट को बाकायदा टेस्ट रन से गुजारा गया है, जिसमें इसने 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को पकड़ा है।
Northway Motors ने Maruti Suzuki Ignis के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को तैयार किया है, जो 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर आराम से पहुंच सकती है। कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप को डायनेमोमीटर पर दौड़ाया गया। Ignis ने इसमें 200 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार हासिल की, जो निश्चित तौर पर ICE मॉडल की तुलना में बेहतर रिजल्ट है।
फिलहाल यह केवल प्रोटोटाइप है, जिसे केवल रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने Ignis के मूल रिम्स को भी बदला है और इसमें खुद डेवलप किया गया पावरट्रेन फिट किया है। इस मॉडल में इंजन की बजाय मोटर को फिट किया गया है और साथ ही पावर के लिए बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन गियरबॉक्स को बरकरार रखा गया है। ईवी को 200 Kmph तक पहुंचाने के लिए 5वें गियर तक का इस्तेमाल किया गया था।
हाल ही में कंपनी ने Tata Ace के लिए रेट्रोफिट EV किट को लॉन्च किया था, जिसके जरिए ICE मॉडल को इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है। इस किट की शुरुआती कीमत 2.75 लाख रुपये (कार की कीमत शामिल नहीं) है। ग्राहक केवल किट और किट के साथ वाहन, दोनों
ऑप्शन के बीच चुन सकते हैं। कंपनी का दावा है कि तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आने वाली किट सिंगल चार्ज में ज्यादा से ज्यादा 80 किमी की रेंज निकाल सकती है।