पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री बढ़ी है। इस सेगमेंट में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने EV लॉन्च कर रही हैं। दक्षिण कोरिया की कंपनी Kia ने इस मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए अगले चार वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है।
कंपनी की भारत में यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स एंड मार्केटिंग के हेड, Hardeep Singh Brar ने बताया कि Kia का आंध्र प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट EV बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "कंपनी ने रिसर्च एंड डिवेलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में 2,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है।" यह रकम कंपनी की ओर से देश में मैन्युफैक्चरिंग शुरू में किए गए कुल इनवेस्टमेंट का लगभग एक-तिहाई है। कंपनी के EV मॉडल्स के बारे में पूछने पर उनका कहना था, " Kia ने इंटरनेशनल मार्केट में14 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने के लिए लगभग 22 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की घोषणा की है। इनमें से कुछ EV को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।"
उन्होंने बताया कि कंपनी का एक
EV बड़ी संख्या में बिक्री के लिए होगा और इसे विशेषतौर पर भारत में बिक्री के लिए 2025 में लॉन्च किया जाएगा। देश में कंपनी का अभी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचा जाता है। Kia ने ऑटो एक्स्पो में एक इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट, Kia Concept EV9 और Kia KA4 पेश किया है।
Kia ने भारत में अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक व्हीकल Kia EV6 के लॉन्च के बाद से इसकी 200 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी की है।
कंपनी का कहना है कि देश में इस कार की अच्छी डिमांड है और इसकी सप्लाई से ज्यादा बुकिंग मिल रही है। Kia EV6 के भारत में उपलब्ध मॉडल में 528 km की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है। Kia EV6 दो वेरिएंट में आती है, जिसमें एक रियर व्हील ड्राइव और दूसरा ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन है। इस इलेक्ट्रिक कार में 77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 528 किमी तक रेंज दे सकता है। इसके ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन में डुअल मोटर है, जो 325 bhp की पावर और 605 Nm का टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह 5.2 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है।