• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • EV के मुकाबले हाइब्रिड गाड़‍ियां पसंद कर रहे भारतीय, नंबर 1 पर पेट्रोल कारें

EV के मुकाबले हाइब्रिड गाड़‍ियां पसंद कर रहे भारतीय, नंबर-1 पर पेट्रोल कारें

भारत में 10 में से 8 से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वीकल्‍स (EV) की तुलना में हाइब्रिड वीकल्‍स को ज्यादा पसंद करते हैं।

EV के मुकाबले हाइब्रिड गाड़‍ियां पसंद कर रहे भारतीय, नंबर-1 पर पेट्रोल कारें

74 प्रतिशत ग्राहक, रिसर्च के लिए सोशल मीडिया और कार वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ख़ास बातें
  • गाड़ी खरीदने को लेकर भारतीयों का ट्रेंड
  • ईवी से ज्‍यादा हाइब्र‍िड वीकल्‍स पर भरोसा
  • पेट्रोल गाड़‍ियों की सेल सबसे ज्‍यादा
विज्ञापन
भारत में 10 में से 8 से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वीकल्‍स (EV) की तुलना में हाइब्रिड वीकल्‍स को ज्यादा पसंद करते हैं। सोमवार को हुए एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है कि इंडियन कंस्‍यूमर प्रीमियम मॉडल ज्यादा पसंद करते हैं। ग्रांट थॉर्नटन भारत के सर्वे में बताया गया है कि 40 फीसदी लोग अब हाइब्रिड वीकल्‍स को प्राथमिकता देते हैं, जबकि सिर्फ 17 फीसदी ही EV को प्राथमिकता देते हैं। लगभग 34 फीसदी अभी भी पेट्रोल वीकल्‍स खरीदना पसंद करते हैं।

ग्रांट थॉर्नटन भारत के पार्टनर साकेत मेहरा के अनुसार, त्योहारी सीजन आमतौर पर सालाना बिक्री का 30-40 प्रतिशत होता है। यह समय भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, इन्वेंट्री लेवल, मौसम से जुड़ी परेशानियां और क्षेत्रीय चुनावों ने इस साल विकास को धीमा कर दिया है। इन चुनौतियों के बावजूद, अक्टूबर की शुरुआत में बिक्री, सितंबर की तुलना में 30-35 प्रतिशत ज्‍यादा रही, जो एक अच्छा संकेत माना जा सकता है।'

इस त्योहारी सीजन में कंस्‍यूमर्स को भी पर्याप्त छूट मिलने की उम्मीद है, इसलिए इंडस्‍ट्री के पास डिमांड  बढ़ाने का अच्छा अवसर है। मेहरा ने कहा कि लंबे समय में आर्थिक विकास और बढ़ती आय भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट मार्केट के लिए दृष्टिकोण को और मजबूत करेगी।

हाइब्रिड वीकल्‍स के बढ़ते चलन के साथ उनसे एक ब्रिज के रूप में काम करने की उम्मीद की जा रही है। जहां वे अल्टर्नेटिव टेक्नोलॉजी के साथ कंस्‍यूमर के कम्फर्ट का ध्यान रखें। इस तरह भविष्य में इलेक्ट्रिक वीकल्‍स को अपनाने में तेजी लाने की उम्मीद की जा रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ट्रेंड वीकल मैन्‍युफैक्‍चरर्स के लिए हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक दोनों पर फोकस  करने की आवश्यकता को दिखाता है, जिससे कंस्‍यूमर की बदलती उम्‍मीदों को पूरा किया जा सके। फाइनेंशल ईयर 2025 की पहली छमाही में कुल घरेलू बिक्री में मात्र 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह एसयूवी और यूवी की निरंतर मांग अलग-अलग तरह के वाहनों के लिए ग्राहकों की बढ़ती पसंद को दिखाता है।

इसके अलावा, डिजिटल प्लेटफॉर्म, कार खरीदने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 74 प्रतिशत ग्राहक, रिसर्च के लिए सोशल मीडिया और कार वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो दो साल पहले 56 प्रतिशत था। हालांकि अंतिम खरीदारी बड़े पैमाने पर ऑफलाइन ही होती है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13 में बेहतरीन कॉलिंग के लिए मिलेंगे 4 AI मइक्रोफोन, एक खास टेक्नोलॉजी से बेसमेंट में भी आएंगे पूरे सिग्नल!
  2. Doggee S200: 10,100mAh बैटरी, 12GB रैम वाला ईंट जैसा मजबूत स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. EV के मुकाबले हाइब्रिड गाड़‍ियां पसंद कर रहे भारतीय, नंबर-1 पर पेट्रोल कारें
  4. Rs 50 हजार से कम में लॉन्‍च होगा iPhone SE 4, फीचर्स का भी हुआ खुलासा!
  5. हर मौसम उड़ने की महारत, कितना खास है C-295 एयरक्राफ्ट, जानें इसके बारे में
  6. 2 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme Narzo 70 Turbo 5G, Amazon पर भारी डिस्काउंट
  7. बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ‘मिर्जापुर’, मुन्‍ना भैया, गुड्डु पंडित का टीजर Video आया, देखें
  8. 24GB रैम, 6500mAh बैटरी, 120W चार्जिंग से पैक होगा Realme GT7 Pro! TENAA लिस्टिंग से खुलासा
  9. ZTE लॉन्‍च करेगी Nubia Neo 3 GT 5G स्‍मार्टफोन, GSMA डेटाबेस में दिखा, गेमर्स को लुभाएगा
  10. iQOO 13 में होगी 6150mAh बैटरी, 16GB रैम, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ लॉन्चिंग!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »