Hyundai की भारत में डीलरशिप्स पर लगेंगे फास्ट EV चार्जर, कंपनी की Shell के साथ पार्टनरशिप

ह्युंडई ने बताया कि इस पार्टनरशिप का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 17 मई 2023 23:26 IST
ख़ास बातें
  • पिछले महीने ह्युंडई ने देश में Ioniq 5 EV की डिलीवरी शुरू की थी
  • इस इलेक्ट्रिक कार को इस वर्ष ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था
  • Ioniq 5 EV अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ आती है

कंपनी के पास 45 शहरों में 72 इलेक्ट्रिक व्हीकल के डीलर्स हैं

बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Hyundai Motor ने देश भर में अपनी 36 डीलरशिप्स पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के फास्ट चार्जर लगाने के लिए Shell के साथ टाई-अप किया है। ह्युंडई ने बताया कि इस पार्टनरशिप का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना है। 

ह्युंडई की देश में यूनिट के MD और CEO, Unsoo Kim ने कहा, "इस तरह की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीदारी बढ़ सकती है और यह कार्बन इमिशन घटाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद देगी।" कंपनी के पास 45 शहरों में 72 इलेक्ट्रिक व्हीकल के डीलर्स हैं। Shell की देश में यूनिट के डायरेक्टर, Sanjay Varkey का कहना था कि ह्युंडई के साथ पार्टनरशिप से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा। इससे कस्टमर्स को एक आसान, सुरक्षित और विश्वसनीय चार्जिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। 

पिछले महीने ह्युंडई ने देश में Ioniq 5 EV की डिलीवरी शुरू की थी। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार को इस वर्ष ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। Ioniq 5 EV की देश में असेंबलिंग की जा रही है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि वह इस वर्ष इसकी केवल 500 यूनिट्स बेचेगी। Ioniq 5 EV का प्राइस 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस Kia EV6 के लगभग समान हैं। इसकी लंबाई 4,635 mm, चौड़ाई 1,890 mm और ऊंचाई 1,625 mm की है। इस EV को तीन कलर्स - ग्रैविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में उपलब्ध कराया गया है। 

Ioniq 5 EV अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और इसे केवल 18 मिनटों में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग स्टेशंस पर प्रतीक्षा को कम करने के लिए 400V और 800V के साथ मल्टी-चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन मेन डिस्प्ले है और 12.3 इंच का ही ड्राइवर के लिए डिस्प्ले वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा के साथ है। इस EV का मुकाबला Kia EV6 और Volvo XC40 से होगा। इस इलेक्ट्रिक कार का पावरट्रेन 301bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इस वर्ष के इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया था कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट 2030 तक बढ़कर एक करोड़ यूनिट्स सालाना का हो सकता है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.