Heybike ने Tyson फोल्डिंग ई-बाइक घोषित की है, जो मैग्नीशियम मेटल के केवल एक टुकड़े से बनी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को CES 2023 में भी दिखाया जाना है, लेकिन कंपनी ने इस बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट से पहले ही ई-बाइक को घोषित कर दिया है। यह एक फुल-सस्पेंशन फोल्डेबल बाइक है। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह पहली ई-बाइक नहीं है। Heybike के पास पहले से कई इलेक्ट्रिक बाइक हैं, जो इसी तरह टिकाऊ होने का दावा करती हैं और साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस आती हैं।
Electrek के
अनुसार, Heybike ने Tyson फोल्डिंग ई-बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है और न ही इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाया गया है। हम ये सभी जानकारियों के CES 2023 में सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं।
Heybike Tyson ई-बाइक के लिए दावा किया गया है कि यह टिकाऊ है और साथ ही बेहद हल्की भी है। इसकी लोड कैपेसिटी भी ज्यादा है, क्योंकि इसमें मैग्नीशियम मेटल का भारी इस्तेमाल किया गया है। टायसन ई-बाइक में पीछे लगे रैक में 55 किग्रा तक का भार रखा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें फ्रंट हाइड्रोलिक सस्पेंशन फोर्क है, साथ ही रियर सस्पेंशन सिस्टम भी है। बाइक में 4-इंच मोटे टायर्स हैं। इसमें हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक भी शामिल किए गए हैं।
कंपनी के अनुसार, हेबाइक टायसन ई-बाइक में मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 750W क्षमता की है। इसमें 48V 15Ah बैटरी पैक मिलता है, जो कंपनी के दावे अनुसार, लगभग 88 km की असिस्टेड रेंज देने में सक्षम है। बाइक का वजन लगभग 35 किग्रा है। इसमें 7-स्पीड गियर क्लस्टर दिया गया है। टॉप स्पीड की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।