Firefox Bikes के ई-साइकिल ब्रांड, Hero Lectro ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल - Muv-e को भारत में लॉन्च किया है, जिसे खास बड़े ऑपरेटर्स और छोटे बिजनेस के डिलीवरी दस्तों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। मूल रूप से ई-साइकिल पारंपरिक साइकिल के समान ही दिखती है, लेकिन इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर की बदौलत राइडर केवल थ्रॉटल खींच कर इसे 70 km तक चला सकता है। फुल चार्ज होने में इस साइकिल का बैटरी पैक 8 घंटे लगाता है। ई-साइकिल 120 किलोग्राम तक का भार उठा सकती है।
Hero Lectro Muv-e इलेक्ट्रिक साइकिल की भारत में कीमत 61,999 रुपये है। इसके कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट से ऑनलाइन और नजदीकी डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। एक इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए यह निश्चित तौर पर प्रीमियम डिमांड है। हालांकि, ई-साइकिल भारी ट्रैफिक में पर्यावरण पर प्रदूषण का भार कम करते हुए आसानी से समय बचाते हुए डिलीवरी करने के लिए आदर्श साबित हो सकती है। यह एक कार्गो ई-साइकिल है, जो बेड़े ऑपरेटरों और छोटे व्यवसाय मालिकों के डिलीवरी दस्ते के काम आ सकती है।
Muv-e ई-साइकिल में 10 किलोग्राम तक भार उठाने की क्षमता वाली टोकरी मिलती है, जिसे आगे की ओर फिट किया गया है। वहीं, पीछे की ओर लगी टोकरी 25 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम है। यह पैकेज, कार्गो इत्यादि के लिए अच्छा विकल्प है। ई-साइकिल कुल 120 किलोग्राम तक का वजन संभाल सकती है।
इसमें 14.5 एएच की क्षमता वाली एक डिटेचेबल बैटरी मिली है, जिसे कंपनी के दावे अनुसार, 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज में पैडल असिस्ट के साथ ई-साइकिल 70 किमी तक की रेंज दे सकती है। Muv-e को चलाने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं है।
ई-साइकिल एक 'मोबाइल चार्ज ऑन द गो' फीचर के साथ आती है, जो यूजर्स को चलते समय अपने मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने की सुविधा देता है। इसमें Key इग्निशन सिस्टम और रात के दौरान राइडिंग के दौरान अच्छी विजिबिलीटी के लिए 40 lux की लाइट मिली है।