EMotorad ने भारत में ST-X इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया है। ई-बाइक निर्माता की लेटेस्ट ई-साइकिल 36V, 250W रियर हब-माउंटेड मोटर से लैस आती है। इसे 36V, 7.65 Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप मिलकर पैडल असिस्ट के साथ 35 किलोमीटर तक की रेंज और केवल इलेक्ट्रिक मोड में 30 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है। इसके बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में करीब 4-5 घंटे का समय लगता है। बैटरी पैक को फ्रेम से अलग भी किया जा सकता है।
EMotorad ने शुरुआती ग्राहकों के लिए एक स्पेशल प्री-बुकिंग ऑफर पेश किया है, जिसे तहत ST-X ई-बाइक को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इलेक्ट्रिक साइकिल को ऑफिशियल EMotorad
वेबसाइट, Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन चैनल्स के साथ-साथ ऑफलाइन चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक को बेज और टील ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, EMotorad ST-X को कम हाईट वाले राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, V-शेप फ्रेम के चलते यह महिलाओं के लिए भी अच्छा ऑप्शन बन जाता है। ST-X में 36V, 250W रियर हब-माउंटेड मोटर है, जिसे 36V, 7.65 Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है।
यह रिमूवेबल पैक है, जिसे चार्ज करने के लिए फ्रेम से अलग किया जा सकता है और घर पर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने में करीब 4-5 घंटे लगते हैं। पैडल असिस्ट के साथ बैटरी पैक एक चार्ज में 35 Km और बिना असिस्ट के इलेक्ट्रिक मोड पर चलाने पर 30 Km की रेंज का दावा किया गया है।
इसमें एक छोटा डिस्प्ले भी मिलता है, जो राइडर को बैटरी स्टेटस, स्पीड आदि जानकारी दिखाता है। ई-बाइक में 5 लेवल असिस्टेंस और 12 मैग्नेटिक सेंसर के साथ एक पैडल असिस्ट मिलता है। इसमें आगे एक हेडलैंप भी लगाया गया है। इसमें एक हॉर्न सिस्टम भी लगा है।