• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Elon Musk की कार कंपनी Tesla ने की विज्ञापन की शुरुआत! ऐसा दिखा पहला कमर्शियल एड ...

Elon Musk की कार कंपनी Tesla ने की विज्ञापन की शुरुआत! ऐसा दिखा पहला कमर्शियल एड ...

टेस्ला इससे पहले भी ऐसे वीडियो पोस्ट करती आई है, लेकिन वह इसके स्वयं के कर्मचारियों के होते थे, किसी ग्राहक के नहीं।

Elon Musk की कार कंपनी Tesla ने की विज्ञापन की शुरुआत! ऐसा दिखा पहला कमर्शियल एड ...

Photo Credit: Tesla

Tesla Model 3 की कीमत करीबन 47 हजार डॉलर (लगभग 38.8 लाख रुपये) है।

ख़ास बातें
  • वीडियो में टेस्ला कार ड्राइविंग से जुड़ा एक्सपीरियंस एक महिला बता रही है।
  • कंपनी ने एड की शुरुआत छोटे स्तर से की है।
  • एलन मस्क अभी तक टेस्ला के लिए विज्ञापन चलाने के पक्ष में नहीं थे।
विज्ञापन
Elon Musk की कार मेकर कंपनी Tesla का पहला कमर्शियल विज्ञापन इंटरनेट पर दिखाई दिया है। हाल ही में एलन मस्क ने संकेत दिया था कि कंपनी जल्द ही विज्ञापन पर हाथ आजमाने की तैयारी कर रही है, और देखना होगा कि यह कैसा रहेगा। अब इस बात के लगभग एक हफ्ते के बाद Tesla का एक विज्ञापन ट्विटर पर दिखाई दिया है। क्या टेस्ला ने एड करना शुरू कर दिया है, या फिर यह कुछ और रणनीति है? आइए जानते हैं पूरी बात। 

Tesla दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार है। कंपनी इलेक्ट्रिक कारों से लेकर सेल्फ ड्राइविंग कारें भी बनाती है। लेकिन आपने कभी ध्यान दिया हो तो कंपनी का विज्ञापन नहीं देखा होगा। लेकिन अब टेस्ला का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। कंपनी के एशिया के Twitter हैंडल,- Tesla Asia पर यह विज्ञापन रिलीज किया गया है। यह एक 2 मिनट का वीडियो है जिसमें टेस्ला कार ड्राइविंग से जुड़ा एक्सपीरियंस एक महिला बता रही है और इसकी तारीफ कर रही है। एड में दिखाया गया है कि महिला के पास दो बच्चे हैं और महिला को Tesla Model 3 क्यों पसंद है। यहां पर इसके डिजाइन और पर्यावरण के अनुकूल फीचर्स की भी तारीफ की गई है। महिला बता रही है कि टेस्ला कार में रोजमर्रा की ड्राइविंग बेहद स्मूद और काफी सुरक्षित भी है। यहां कार के ऑटोस्टीयर फीचर का भी जिक्र किया गया है। महिला कहती नजर आ रही है कि ऑटोस्टीयर की मदद से कार लेन में बनी रहती है, जिससे उसे बहुत मदद मिलती है, क्योंकि दिनभर काम करके वह बहुत थक चुकी होती है। देखें वीडियो- 

Tesla Model 3 की कीमत करीबन 47 हजार डॉलर (लगभग 38.8 लाख रुपये) है। अभी तक कंपनी की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि यह विज्ञापन कैंपेन का ही लॉन्च वीडियो है या फिर सिर्फ ये एक ही वीडियो बनाया गया है। देखने वाली बात ये भी है कि कंपनी ने एड की शुरुआत छोटे स्तर से की है। Tesla Asia के ट्विटर अकाउंट की बात करें तो इस पर केवल 1 लाख 70 हजार फॉलोअर हैं। जबकि कंपनी के मेन अकाउंट पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं। 

टेस्ला इससे पहले भी ऐसे वीडियो पोस्ट करती आई है, लेकिन वह इसके स्वयं के कर्मचारियों के होते थे, किसी ग्राहक के नहीं। एलन मस्क अभी तक टेस्ला के लिए विज्ञापन चलाने के पक्ष में नहीं थे, बल्कि वह मानते थे कि लोग खुद अपने अनुभव दूसरे लोगों को बताएं। दूसरी बात ये भी बताई जाती है कि कंपनी की कारों की डिमांड इतनी ज्यादा रही कि मस्क को इसके लिए विज्ञापन करना गैरजरूरी लगता था, क्योंकि सप्लाई पूरी हो पाए वही बड़ी बात है। लेकिन पिछले हफ्ते मस्क ने ऐलान किया कि कंपनी अब विज्ञापन पर भी हाथ आजमाने जा रही है। मस्क के फॉलोअर्स ने भी उनकी इस पहल का स्वागत किया। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy A36 बिल्कुल नए कैमरा सेटअप के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए 360 डिग्री डिजाइन रेंडर
  2. एयरटेल की 5G और ब्रॉडबैंड सर्विस होगी बेहतर, Nokia, Qualcomm को दिया कॉन्ट्रैक्ट
  3. YouTube Shorts को मिली AI की पावर, टेक्स्ट लिखकर वीडियो क्लिप और बैकग्राउंड बना सकते हैं; जानें कैसे?
  4. Caviar ने iPhone 16 Pro के रोज गोल्ड, पर्ल और डायमंड वेरिएंट किए पेश
  5. JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च, JioCinema और Disney+ Hotstar का टाई-अप
  6. iPhone 17 Pro में मिलेगा Poco फोन जैसा कैमरा आइलैंड डिजाइन? लीक हुए रेंडर, दिखाई दिया बिल्कुल नया लुक!
  7. Samsung Galaxy A26 का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक, तीन रंगों में देगा दस्तक!
  8. क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी, बिटकॉइन में 1 प्रतिशत की तेजी, XRP का प्राइस 10 प्रतिशत बढ़ा 
  9. आपका Instagram हैक तो नहीं? ऐसे करें चेक.....
  10. 69,899 रुपये में मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra 5G, बंपर गिरी कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »