Audi ने चीन के लिए अपने नए EV ब्रांड की घोषणा की, नाम होगा 'AUDI'

खास चाइनीज मार्केट के लिए डेवलप किए जा रहे AUDI E कॉन्सेप्ट की लंबाई 4,870 mm, चौड़ाई 1,990 mm और ऊंचाई 1,460 mm है। व्हीलबेस 2,950 mm है।

Audi ने चीन के लिए अपने नए EV ब्रांड की घोषणा की, नाम होगा 'AUDI'

Photo Credit: Audi

ख़ास बातें
  • Audi और SAIC ने चीन में नए EV ब्रांड के नाम का खुलासा किया
  • कंपनी चीन में AUDI नाम के तहत अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च करेगी
  • यहां AUDI में बोल्ड और बड़े अक्षरों का इस्तेमाल किया गया है
विज्ञापन
Audi ने चीन में अपने नए EV ब्रांड के नाम की घोषणा की है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका नाम AUDI रखा गया है। हालांकि, यहां मुख्य ब्रांड की तुलना में कुछ अंतर हैं। नया AUDI नाम चार बोल्ड अक्षरों से बना है और कंपनी ने यहां अपने सिग्नेचर चार रिंग्स को शामिल नहीं किया है, जिसका मतलब है कि इसके EVs में आगे और पीछे चार रिंग दिखाई नहीं देंगे, इसके बजाय बड़े अक्षरों में AUDI लिखा दिखाई देगा। ऑडी चीन में स्थानीय पार्टनर शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (SAIC) के सहयोग से ऑपरेट करेगी। नाम की घोषणा के साथ कंपनी ने नए AUDI E कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया है।

Audi और SAIC ने चीन में नए EV ब्रांड के नाम का खुलासा किया। कंपनी चीन में AUDI नाम के तहत अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च करेगी। यहां AUDI में बोल्ड और बड़े अक्षरों का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही देश में आने वाले EVs में Audi की सिग्नेचर चार रिंग्स को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, चीन में AUDI E कॉन्सेप्ट को भी पेश किया गया। इसके तहत तीन प्रोडक्शन मॉडल का प्रिव्यू किया गया था, जिन्हें 2025 के मध्य से चीन में पेश किया जाएगा। 

खास चाइनीज मार्केट के लिए डेवलप किए जा रहे E कॉन्सेप्ट की लंबाई 4,870 mm, चौड़ाई 1,990 mm और ऊंचाई 1,460 mm है। व्हीलबेस 2,950 mm है। इस कॉन्सेप्ट में एक लंबा हुड है, जिसका डिजाइन नवीनतम Audi AG मॉडल की शैली से थोड़ा अलग है। इस कॉन्सेप्ट में फ्रंट ग्रिल पर AUDI लोगो को देखा जा सकता है। कॉन्सेप्ट को Audi AG और SAIC द्वारा को-डेवलप किया गया है। दोनों ब्रांड्स ने एक खास Advanced Digitized Platform को तैयार किया गया है, जिसपर आने वाले EV मॉडल्स को तैयार किया जाएगा। 

इनमें से पहले मॉडल में 800-वोल्ट इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स शामिल हैं। पावरट्रेन कुल 764 bhp और 800 Nm जनरेट करने में सक्षम है। AUDI E मात्र 3.6 सेकंड में 0-100 kmph पहुंचने का दावा करती है। इसे Quattro फोर-व्हील ड्रा्इव और टॉर्क वेक्टोरिंग क्षमता के साथ पेश किया जाएगा

बैटरी पैक की बात करें, तो AUDI E में 100 kWh क्षमता का पैक मिलेगा, जो 700 किलोमीटर (CLTC टेस्ट) की फुल चार्ज रेंज का दावा करता है। ब्रांड रैपिड चार्जिंग को भी जोड़ने वाली है, जो 10 मिनट के चार्ज पर EV को 370 km तक दौड़ाने का दावा करती है।

AUDI E के केबिन में एक फ्रीस्टैंडिंग कर्व्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। इसके सॉफ्टवेयर सिस्टम को चेहरे की पहचान करने और यूजर के पर्सनल डिवाइस के इंटिग्रेशन के साथ बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड पहले मॉडल का प्रोडक्शन अगले साल के मध्य में शुरू होगा, जिसके बाद ब्रांड 2026 में एक इलेक्ट्रिक सेडान पेश करेगा और इसके बाद 2027 में एक एसयूवी पेश करेगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Audi, Audi Ag, Audi SAIC, Audi E Concept
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bitcoin ने बनाया नया हाई, 93,000 डॉलर से ज्यादा हुआ प्राइस
  2. Honda Activa Electric के टीजर वीडियो ने दिखाई डिजाइन की झलक! 27 नवंबर को पेश किया जाएगा ई-स्कूटर
  3. Netflix के 7 करोड़ यूजर्स देखते हैं एडवर्टाइजिंग के साथ कंटेंट
  4. Ather Service Carnival: 17 नवंबर तक Ather ई-स्कूटर की सर्विस पर मिल रहे हैं धमाकेदार बेनिफिट्स
  5. OnePlus Ace 5 दिसंबर में होगा लॉन्च, भारत में OnePlus 13 के नाम से देगा दस्तक!
  6. iQOO 13 India Launch: भारत में चीन के मुकाबले छोटी बैटरी के साथ आएगा आइकू फ्लैगशिप
  7. Apple की स्मार्ट होम कैमरा मार्केट में हलचल मचाने की प्लानिंग, Airpods में भी जोड़े जाएंगे हेल्थ मैनेजमेंट फीचर्स!
  8. अमेरिका में ट्रंप की सरकार में Elon Musk संभालेंगे 'DOGE' की जिम्मेदारी
  9. RedMagic 10 Pro Series: कूलिंग फैन, 24GB रैम, 7050mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत
  10. iQOO Neo10 सीरीज के डिजाइन का खुलासा, बैक दिखेगा पहले से ‘खूबसूरत’
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »