इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी e-Sprinto ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Amery लॉन्च कर दिया है। यह भारत में मौजूद सबसे ज्यादा तेज दौड़ने वाले स्कूटर्स में से एक है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 किमी की रेंज प्रदान करता है। यह रिमोट कंट्रोल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, फाइंड माई व्हीकल समेत अन्य फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Amery की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Amery की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए ऑथोराइज्ड ई-स्प्रिंटो डीलरशिप और शोरूम पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा ई-स्प्रिंटो पहले 100 ग्राहकों को शुरुआती ऑफर कीमत की पेशकश कर रहा है।
Amery की पावर और रेंज
Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W BLDC हब मोटर दी गई है जो कि 2500W की पीक पावर प्रदान करती है। यह स्कूटर सिर्फ 6 सेकेंड्स में 0 से 40 किमी की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा तका है। रेंज की बात की जाए तो यह
इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होकर 140 किमी की दूरी तय कर सकता है। गूगल मैप्स के अनुसार, नोएडा से मथुरा की दूरी करीब 140 किमी है, जिसके हिसाब से यह स्कूटर सिंगल चार्ज में नोएडा से मथुरा की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर को सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। Amery में 60V 50AH कैपेसिटी वाली लिथियम Ion NMC बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक परफॉर्मेंस का दावा करती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो सेफ्टी के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दी गई है जो कि राइडर को हर समय सूचित और कंट्रोल प्रदान करती है। अन्य फीचर्स में रिमोट कंट्रोल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, यूएसबी टार्जर, कीलेस रिमोट,फाइंड माई व्हीकल शामिल हैं। कलर ऑप्शन के लिए यह ब्लिसफुल व्हाइट, स्टर्डी ब्लैक (मैट) और हाई-स्पिरिट येलो में उपलब्ध है। Amery में यूनिक डिजाइन और बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। डाइमेंशन के लिहाज से इस स्कूटर की लंबाई 1845 मिमी, चौड़ाई 710 मिमी, ऊंचाई 1130 मिमी, व्हीलबेस 1370 मिमी, वजन 98 किलो और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है। इस स्कूटर में 12 इंच ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर आसानी से 150 किलो वजन उठा सकता है जो कि इसे पर्सनल और कर्मशियल यूज के लिए बेहतर बनाता है।