क्रिप्टो-अडॉप्शन ड्राइव में अब अमेरिकी रीटेल दिग्गज Walmart भी आगे आ गया है। वॉलमार्ट ने देश भर में स्थित चुनिंदा स्टोर ब्रांचों में 200 Bitcoin ATM लगाने का फैसला किया है। वॉलमार्ट स्टोर पर जाने वाले लोग एक पेपर वाउचर के बदले में एक बैंकनोट डाल सकेंगे जो एक रिडेम्पशन कोड देता है। इसके लिए लोगों को क्रिप्टो-कैश एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर एक अकाउंट बनाने और बैकग्राउंड जांच पूरी करने की आवश्यकता होती है। वॉलमार्ट के मामले में यह क्रिप्टो-कैश प्लेटफॉर्म Coinme है।
हालांकि, ये बिटकॉइन एटीएम ग्राहकों को अपने खाते से
बिटकॉइन निकालने की परमिशन नहीं देंगे। दुनिया की सबसे कीमती
क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन वर्तमान में 66,000 डॉलर (लगभग 49.4 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है।
Bloomberg ने इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा, "वॉलमार्ट ने अधिक लोगों तक बिटकॉइन की पहुंच को बढ़ा दिया है, और जिनको इस पर संदेह था कि वे इसके इनिशिअल पायलेट से आगे रोल आउट नहीं करेंगे, उनके बीच में यह विश्वास पैदा करने वाला स्टेप है।" सोशल मीडिया पर इस खबर पर लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है।
Walmart का प्लान है कि वो यूएस में रीटेल स्टोर्स में इस तरह के कम से कम 8000 बिटकॉइन एटीएम बनाएगा।
ये एटीएम भले ही अमेरिका में बिटकॉइन अपनाने में जाहिर तौर पर महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं, मगर ये प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 11% का बड़ा सरचार्ज भी लेते हैं। इसका 4% बिटकॉइन ऑप्शन के लिए है, बाकी बचा 7% कैश एक्सचेंज फीस है। क्रिप्टो एक्सचेंजों जैसे कि Binance और Coinbase पर ये फीस इसकी तुलना में कम है।
दुनिया के अन्य हिस्सों में भी बिटकॉइन एटीएम ऑपरेशन गति पकड़ रहा है। उदाहरण के लिए अल साल्वाडोर में, बिटकॉइन एटीएम लोगों को क्रिप्टो टोकन में लेन-देन करने या इसे फिएट मनी में बदलने की परमिशन देते हैं। सितंबर में, अल साल्वाडोर बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में वैध बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।