Twitter ने कंटेंट क्रिएटर्स को क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट करने की घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब इस पर कंटेंट बनाने वाले लोगों को उनकी कमाई का भुगतान डिजिटल करेंसी में करेगा। इसके लिए कंपनी पायलेट पेआउट लॉन्च करने जा रही है जिसके लिए इसने ऑनलाइन पेमेंट दिग्गज Stripe के साथ हाथ मिलाया है। Stripe ने इसके लिए एक बयान जारी कर जानकारी दी है। बयान में प्लेटफॉर्म ने कहा है कि अब वह अपने सैलर्स, फ्रीलांसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे का भुगतान क्रिप्टोकरेंसी में करेगा।
Stripe ने एक
ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। प्लेटफॉर्म ने कहा है कि वह पेमेंट की शुरूआत यूएसडी कॉइन (USD Coin) से करेगा। यानि कि शुरू में क्रिएटर्स को डिजिटल टोकन यूएसडी कॉइन के रूप में पेमेंट दी जाएगी। USD Coin अमेरिकी डॉलर से जुड़ा ही एक कॉइन है जो स्टेबल कॉइन्स की गिनती में आता है। Twitter और Stripe के बीच हुई इस भागीदारी को लेकर सोशल मीडिया साइट ने कहा है कि इस सर्विस का इस्तेमाल वह टिकट वाली जगहों और सुपर फॉलोअर्स से होने वाली कमाई की पेमेंट करने में करेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्विटर सबसे पहले यह सर्विस ट्विटर यूएस के कुछ क्रिएटर्स से शुरू करेगा। Twitter पर क्रिएटर्स के प्रोडक्ट लीड एस्थर क्रॉफर्ड ने कहा कि हम उन क्रिएटर्स पर फोकस करने जा रहे हैं जो लगातार अपने फॉलोअर्स के साथ बातचीत जारी रख रहे हैं और पैसे कमाते हैं और उनके साथ नए तरीके से कनेक्ट होने की कोशिश करते हैं। यानि ऐेसे क्रिएटर जो अपने फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट उपलब्ध करवाते हैं और बदल में उन्हें पैसा मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि स्ट्राइप के माध्यम से हम क्रिएटर्स को क्रिप्टो पेमेंट की पेशकश करने की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसके लिए हम लोग काफी एक्साइटेड हैं। क्रिएटर्स के पास अब पेमेंट पाने के एक से अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने कहा कि Stripe Connect पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल 70 से अधिक देशों में पैसे भेजने के लिए किया जाता है। फाइनेंशिअल टेक्नोलॉजी फर्म ने कहा कि वह भविष्य में और अधिक पार्टनर के साथ जुड़ेगी। और अधिक देशों में पेमेंट सिस्टम का विस्तार करेगी। इसमें समय समय पर अन्य क्रिप्टोकरेंसीज को जोड़ने का काम भी साथ-साथ होता रहेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें