Crypto स्पेस में नॉन फंजीबल टोकनों (NFTs) की एक फ्रेश सीरीज शामिल हो गई है। यह नई सीरीज टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को समर्पित है। सीरीज का नाम है डॉग्स ऑफ एलन (Dogs of Elon-DoE), इसमें 10,000 यूनीक डॉग-प्रेरित NFT हैं। इनमें से यूजर्स के पास चुनने के लिए बहुत सारे K-9 ऑप्शन हैं। इस NFT सीरीज की डीटेल में जानकारी के साथ एक वेबसाइट भी ऑनलाइन लाइव कर दी गई है।
Twitter पर भी यह सीरीज चर्चा में आ गई है। जिसमें Doge जैसे डॉज कॉइन सपोर्टर्स को इस सीरीज के माध्यम से एनएफटी ट्रेड के लिए इन्वाइट किया जा रहा है। NFT या नॉन फंजीबल टोकन वर्चुअल कलेक्टिबल होते हैं जो
क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा खरीदे जा सकते हैं।
अपडेट पर एक कमेंट का जवाब देते हुए, डॉग्स ऑफ एलन के ट्विटर हैंडल ने लिखा, "अब आप एनएफटी मिंट कर सकते हैं और हमारी वेबसाइट पर प्री-सेल में शामिल हो सकते हैं!"
इस NFT series में खास सब-कलेक्शन भी शामिल होंगे जिसमें 30 यूनीक एलन और 70 जॉम्बीज डॉग्स के DoE NFT होंगे।
"क्रिप्टो में सबसे स्ट्रॉन्ग कम्यूनिटी के सेलिब्रेशन के रूप में, DoE NFTs को छोटी अवधि के लिए $ renDOGE और $ SHIBA, $ DOE कमाने के लिए दांव पर लगाया जा सकता है। प्रत्येक जमा किया गया एनएफटी इस लिमिटेड टाइम पूल में एक शेयर के बराबर होगा।” वेबसाइट ने डीटेल में बताया।
इसमें हर एक भाग लेने वाले एड्रेस को 10,000 DoE NFTs में से केवल 20 का दावा करने की परमिशन होगी ताकि सबको समान प्लेयिंग फील्ड और मौका मिल सके।
यह सीरीज कई दिनों से चर्चा में है मगर टेस्ला के करोड़पति सीईओ ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Shiba Inu, Kishu Inu और दूसरे कई डॉजकॉइन क्रिप्टो-कैट्स को हाल के दिनों में पॉपुलरिटी मिली है। इन डॉग-बेस्ड कॉइन्स की वैल्यू ज्यादा अटपटी भी नहीं है इसलिए छोटे इन्वेस्टर्स के लिए इनको खरीदना और होल्ड करना आसान होता है।
Dogecoin सबसे पॉपुलर मीमकॉइन है। भले ही यह एक मजाक के तौर पर लॉन्च की गई थी मगर पिछले डेढ़ साल में इसने अमेरिका में बड़ी ग्रोथ हासिल की है।
एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिप्टोकरेंसी सर्वे एजेंसी द्वारा 22 देशों में की गई एक हालिया स्टडी में पाया गया कि अमेरिका में डॉजकॉइन (DOGE) एडॉप्शन रेट
बिटकॉइन और
ईथर से अधिक है।