Ethereum ब्लॉकचेन पर बनी क्रिप्टोकरेंसी Ether (ETH) के लिए मार्च का महीना अच्छा साबित हुआ है। महीने के आखिरी दो सप्ताह में अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी ने ग्रोथ रेट में बढ़ोत्तरी की है और इनमें ईथर भी शामिल है। पिछले 15 दिनों से इसकी कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है और यह ग्राफ आने वाले दिनों में ऊपर का रुख करता ही दिखेगा, ऐक्सपर्ट्स ऐसा कह रहे हैं। ईथर की ये रैली तब शुरू हुई थी जब यह $2500 (लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये) पर संघर्ष कर रहा था। तब से लेकर अब तक इसकी कीमत में 25 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।
CoinMarketCap की एक
रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में ईथर की कीमत नए रिकॉर्ड सेट कर सकती है। Bloomberg के एक्सपर्ट्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है, ईथर आने वाले दिनों में $6,100 (लगभग 4 लाख 65 हजार रुपये) के लेवल तक पहुंच सकता है जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर होगा। गैजेट्स 360
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि वर्तमान में
भारत में ईथर की कीमत (Ether Price in India Today) 2 लाख 45 हजार रुपये पर ट्रेड कर रही है। पिछले 24 घंटों में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने 0.54% की बढ़त ली है।
मार्च के लिए ईथर की प्राइस हिस्ट्री (Ether Price History) पर नजर डालें तो 15 मार्च के बाद से इसकी ग्रोथ का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। इस बीच 23 मार्च और 26 मार्च की कीमतों में आई गिरावट को नजरअंदाज कर दें तो पिछले दो हफ्ते में इसकी कीमत लगातार ऊपर ही जा रही है। इन पिछले कुछ दिनों में ईथर ने $3,000 का साइकोलॉजिकल बैरियर पार कर लिया है। पिछले साल हासिल किए अपने उच्चतम स्तर में आई गिरावट को यह 50 प्रतिशत तक पूरा कर चुका है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि एक बार यह $3300 (लगभग 2 लाख 51 हजार रुपये) के लेवल को पार कर लेता है तो यह इसका नया स्टेबिलिटी लेवल होगा और उसके बाद बहुत कम संभव है कि इसकी कीमत में अधिक गिरावट आए।
दूसरी ओर, एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि $3300 के लेवल को पार करने के बाद इथेरियम आधारित इस क्रिप्टोकरेंसी के लिए अगला बैरियर $3600 (लगभग 2 लाख 75 हजार रुपये) का होगा और उसके बाद यह $4100 (लगभग 3 लाख 12 हजार रुपये) का होगा। मार्केट के जानकार कह रहे हैं कि $3000 और $2800 दो ऐसे प्वॉइंट हैं जहां पर इस क्रिप्टोकरेंसी के लिए वर्तमान में सबसे ज्यादा सॉलिड सपोर्ट है। खैर, लम्बे समय के बाद ईथर के निवेशकों में उत्साह की लहर है। उम्मीद है कि ईथर आने वाले दिनों में भी निवेशकों अच्छा रिटर्न दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Ether,
Ether coin,
Ether cryptocurrency,
Ether growth,
Ether hits all time high,
Ether news,
Ether performance,
Ether Price in India,
ether price latest,
Ether price prediction,
Ether Price Today,
Ether price tracking,
Ether price history