Bitcoin की रफ्तार बरकरार, पहुंचा 50 हजार डॉलर के पास, जानें बाकी Cryptocurrency का हाल

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर ने भी 3.37 फीसदी की बढ़त देखी है।

Bitcoin की रफ्तार बरकरार, पहुंचा 50 हजार डॉलर के पास, जानें बाकी Cryptocurrency का हाल

Photo Credit: Pexels/RODNAE Productions

मीम क्रिप्‍टोकरेंसी Shiba Inu में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है, जबकि दूसरी मीम कॉइन डॉजकॉइन DOGE को घाटा हुआ है।

ख़ास बातें
  • 29 मार्च को भी बिटकॉइन 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ शुरू हुई
  • ईथर की कीमत भी बढ़कर 3,439 डॉलर (लगभग 2.60 लाख रुपये) हो गई है
  • बिटकॉइन में यह तेजी एक पॉजिटिव ट्रेंड के संकेत दे रही है
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) के लिए मार्च का महीना फायदे का साबित हुआ है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) कई महीनों की गिरावट के बाद आखिरकार कीमतों की सीढ़‍ियां चढ़ने में सफल रही। मंगलवार यानी 29 मार्च को भी बिटकॉइन 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ शुरू हुई। इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर BTC 48,151 डॉलर (लगभग 36.4 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है। इंटरनेशनल  एक्सचेंजों पर भी इस सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी ने मुनाफा देखा है। लगभग 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ CoinMarketCap और Binance जैसे एक्सचेंजों पर BTC की कीमतें 47,484 डॉलर (लगभग 36 लाख रुपये) के करीब थी।

Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर ने भी 3.37 फीसदी की बढ़त देखी है। इसकी कीमत बढ़कर 3,439 डॉलर (लगभग 2.60 लाख रुपये) हो गई है। 

क्रिप्टो निवेश फर्म मुड्रेक्स के CEO और को-फाउंडर एडुल पटेल ने गैजेट्स 360 को बताया कि 42 फीसदी के साथ मार्केट में BTC का वर्चस्‍व है। इसके खरीदार एक्टिव होकर ट्रेडिंग कर रहे हैं। बिटकॉइन में यह तेजी एक पॉजिटिव ट्रेंड को संकेत दे रही है। 

Tether, Binance Coin, USD Coin, Ripple, Cardano और Solana जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी ने भी फायदा देखा है। Terra, Avalanche, Polygon और Chainlink भी मुनाफा देख रहे हैं।   

मीम क्रिप्‍टोकरेंसी Shiba Inu में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है, जबकि दूसरी मीम कॉइन डॉजकॉइन DOGE को घाटा हुआ है। कई और क्रिप्‍टोकरेंसीज ने भी नुकसान देखा है। इनमें Polkadot, Binance USD, Cosmos, Uniswap, और Bitcoin Cash शामिल हैं। 

CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets 360 को बताया कि क्रिप्टोकरेंसी फंडों ने दिसंबर मध्य के बाद सबसे बड़ा फ्लो देखा है। पिछले सात दिनों में क्रिप्टो फंडों में 193 मिलियन डॉलर (लगभग 1,466 करोड़ रुपये) फ्लो हुए हैं। 

यह रकम हर तरह से फ्लो हुई है। उदाहरण के लिए रूस से जंग लड़ रहा यूक्रेन ‘नाइट विजन गॉगल्स' और ‘बुलेट प्रूफ वेस्ट' जैसे सैन्य उपकरण खरीदने के लिए उसे मिले क्रिप्‍टो डोनेशन से कारोबार कर रहा है। यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री एलेक्स बोर्न्याकोव ने इस महीने की शुरुआत में मीडिया को बताया था कि कुछ मिलिट्री सप्‍लायर्स के पास क्रिप्टो में अकाउंट्स हैं। यह बताता है कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स भी क्रिप्‍टो स्‍पेस में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, रूस भी बिटकॉइन को उन देशों से पेमेंट के रूप में स्वीकार करने पर विचार कर रहा है, जिन्हें वह 'दोस्ताना' मानता है। 

इस बीच, क्रिप्टो मार्केट की कुल वैल्‍यू 2.15 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,63,03,961 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: cryptocurency, Bitcoin, Ether, crypto price in india
राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ओला इलेक्ट्रिक को लगा झटका, CMO और CTO ने दिया इस्तीफा
  2. Bharti Airtel की 5G कवरेज बढ़ाने की तैयारी, रिलायंस जियो को देगी टक्कर
  3. लीक हुआ OnePlus Open 2 फोल्डेबल फोन का डिजाइन, 5 कैमरे और 8-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा!
  4. भारत में Apple के लिए बढ़ी मुश्किल, CCI जल्द कर सकता है कार्रवाई
  5. Super Smash 2024-25: क्रिकेट फैंस के लिए शुरू हुआ रोमांचक T20 टूर्नामेंट, भारत में ऐसे देखें लाइव
  6. Oppo ने लॉन्च किया A5 Pro, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  7. OnePlus 13 की कीमत लीक! 7 जनवरी को इस दाम में होगा लॉन्‍च?
  8. Latest OTT Release : किस ओटीटी पर रिलीज हुईं सिंघम अगेन और भूलभुलैया-3, जानें
  9. रूस के फॉरेन ट्रेड में बिटकॉइन के इस्तेमाल को रोकेगा यूक्रेन
  10. Jio का एक और झटका! 19 और 29 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर नहीं मिलेगी पहले जैसी वैलिडिटी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »