दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कदम रखते हुए पूरी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट सुस्त दिखाई दी। केवल कुछ मुट्ठी भर क्रिप्टो टोकनों ने बढ़ोत्तरी दर्ज की। भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber के अनुसार दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में गिरावट का सिलसिला जारी है, क्योंकि टोकन ने सप्ताह के ट्रेड की शुरुआत 54,553 डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) से की जिसमें 0.28 प्रतिशत गिरावट शामिल है। CoinMarketCap और Binance जैसे अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंजों पर Bitcoin की कीमतें 49,000 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) के आसपास मँडरा रही हैं और इसे मामूली नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर
Ether को हल्की बढ़त मिली है।
गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार यह खबर लिखने के समय 0.94 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ ईथर फिलहाल 4,652 डॉलर (लगभग 3.4 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है।
जबकि
USD Coin और
Polygon सहित केवल कुछ क्रिप्टोकरेंसी में ही हल्की बढ़त दिखी। बाकी दूसरे पॉपुलर altcoins ने बिटकॉइन के नक्शे कदम पर गिरावट ही दर्ज की।
Tether,
Cardano, Ripple,
Polkadot,
Dogecoin और
Shiba Inu में भी लाल रंग ही छाया रहा।
मगर इतना अवश्य है कि किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में अधिक बड़ी बढ़त या बहुत ज्यादा गिरावट नहीं दिखी। सभी अपने हाल फिलहाल के स्तर के आसपास ही बने रहे। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि बाजार की चाल में तेजी से बदलाव की संभावना है।
"ऑल्टकॉइन ने बिक्री का खामियाजा उठाया, बिटकॉइन में भी 25 प्रतिशत की इंट्राडे गिरावट देखी गई। यह मई 2020 के बाद से इसके एक दिन का सबसे हाई स्टंप है। आने वाला सप्ताह मार्केट के लिए एक और अस्थिर दौर लेकर आ सकता है। अगर कीमतें अगले कुछ हफ्तों में पुराने स्तर पर वापस नहीं आ पाती हैं तो हम एक साइक्लिक बीयर मार्केट में प्रवेश कर सकते हैं।" CoinDCX टीम ने गैजेट्स 360 को बताया।
क्रिप्टो बाजार में उतार-चढ़ाव पिछले हफ्ते के बाद आया, जब यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने WisdomTree के सेकेंड स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
8 दिसंबर को आठ मेन क्रिप्टोकरेंसी फर्में, जिसमें Coinbase Global के सीएफओ Alesia Haas, और FTX Trading के सीईओ Sam Bankman-Fried शामिल हैं, यूएस हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज कमेटी के सामने पेश होने वाली हैं। यह बैठक अपनी तरह की पहली होगी जहां क्रिप्टो प्लेयर और अमेरिकी सरकार के अधिकारी इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र को रेगुलेट करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।