Crypto बैन फैसले की वापसी का मार्केट पर दिखा असर, Bitcoin, Ether समेत सभी कॉइन उछले

बिटकॉइन वर्तमान में भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर 59,174 डॉलर (लगभग 44.07 लाख रुपये) पर वापस आ गया है।

Crypto बैन फैसले की वापसी का मार्केट पर दिखा असर, Bitcoin, Ether समेत सभी कॉइन उछले

CoinSwitch Kuber पर वर्तमान में ईथर का प्राइस 4,424 डॉलर (लगभग 3.3 लाख रुपये) है।

ख़ास बातें
  • Cardano, Tether, Ripple, Polkadot, और Litecoin सभी में दिखी बढ़त।
  • Monero एकमात्र ऐसा क्रिप्टो रहा जिसने वैल्यू में गिरावट देखी।
  • Bitcoin के उछाल की तुलना में ईथर में ज्यादा लाभ देखने को मिला है।
विज्ञापन
Bitcoin समेत लगभग हर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी कल गिरावट के बादलों में छुप गई थी। मगर जैसे ही क्रिप्टोकरेंसी पर से बैन की हवा साफ हुई एक बार फिर से क्रिप्टोकरेंसी ट्रैकर हरे रंग में चमक उठा। इससे निवेशकों की चिंता भी कम गई है जो एक दिन पहले तक सांसें रोके बाजार के उठने की उम्मीद लगाए बैठे थे। बिटकॉइन वर्तमान में भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर 59,174 डॉलर (लगभग 44.07 लाख रुपये) पर वापस आ गया है। जबकि दो दिन पहले इसमें 25 प्रतिशत तक की भारी गिरावट आ चुकी थी। अब इस गिरावट में 15.5 प्रतिशत की वसूली हो गई है। इस बीच CoinMarketCap जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों में सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस 57,516 डॉलर (लगभग 42.8 लाख रुपये) है। सप्ताह के मध्य में गिरावट ने भारतीय एक्सचेंजों और ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन के वैल्यूएशन के बीच के अंतर को कम कर दिया था। मगर देश के निवेशकों के मन में अभी शंका है कि कहीं यह फिर से डुबकी न लगा जाए। 

बिटकॉइन के उछाल की तुलना में ईथर में ज्यादा लाभ देखने को मिला है। इथेरियम आधारित क्रिप्टोकरेंसी में कल 20% से अधिक की गिरावट के बाद यह दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी उससे एक दिन पहले (सोमवार) के प्राइस की तुलना में आज काफी ऊपर आ गई है। CoinSwitch Kuber पर वर्तमान में ईथर का प्राइस 4,424 डॉलर (लगभग 3.3 लाख रुपये) है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंजों पर वैल्यूएशन में मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 4,295 डॉलर (लगभग 3.2 लाख रुपये) आंकी गई है। गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि इथेरियम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले दो हफ्तों में अपनी कीमतों में लगभग 7.5 प्रतिशत की गिरावट देखी है, जो 10 नवंबर को 4,870 डॉलर (लगभग 3.61 लाख रुपये) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी। 

"पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार काफी अस्थिर रहा। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो, बिटकॉइन ने 58,000 डॉलर का आंकड़ा हासिल किया। टॉप तीन क्रिप्टो के अलावा अधिकांश दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में एक लिमिटेड मूवमेंट में बनी रही। आने वाले 24 घंटे बुल्स के लिए एक अच्छा सेशन साबित हो सकते हैं अगर BTC 58,000 डॉलर (लगभग 43.2 लाख रुपये) के मार्क पर बना रहता है।" क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर Edul Patel ने बाजार के लिए उम्मीद जताते हुए कहा। 

जहां कल का मार्केट ट्रैकर लाल रंग में रंगा हुआ था, तो आज का दिन बिल्कुल उलट दिखाई दे रहा है। Cardano, Tether, Ripple, Polkadot, और Litecoin सभी ने पिछले 24 घंटों में कीमत में वृद्धि की है। जबकि चार्ट पर Monero एकमात्र ऐसा क्रिप्टो रहा जिसने वैल्यू में गिरावट देखी। Monero मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टॉप 50 कॉइन में स्टैंड करता है और बीते एक साल में इसकी वैल्यूएशन में 83 प्रतिशत का  इजाफा हो गया है। 
मीम कॉइन DOGE और शीबा इनु ने भी कई दिनों की गिरावट के बाद बढ़त देखी है। डॉजकॉइन वर्तमान में पिछले 24 घंटों में 1.83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 0.22 डॉलर (लगभग 16.69 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। वहीं शीबा इनु की कीमत 0.57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 0.000041 डॉलर (लगभग 0.003041 रुपये) है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Cryptocurrency News Hindi

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Gmail से Zoho Mail में कैसे करें स्विच, ये है आसान तरीका
  2. Honor Magic 8 Lite के लॉन्च की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  3. Nothing Phone (3a) Lite आया गीकबेंच पर नजर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी, एंड्रॉयड 15 से होगा लैस
  4. Xiaomi ला रही गजब सिक्योरिटी कैमरा, 2K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रात में भी मिलेगी क्लियर फुटेज!
  5. Samsung के इस पॉपुलर फोन के यूजर्स नहीं उठा पाएंगे Android 17 के लुत्फ, मिल रहा है आखिरी अपडेट
  6. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  7. Zoho Pay: तैयार हो जाइए! गूगल पे, फोन पे, पेटीएम को टक्कर देने आ रहा Zoho का पेमेंट ऐप
  8. कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा मोबाइल, ये हैं सिंपल स्टेप्स
  9. AI का बुरा असर दिखने लगा है! 2025 में लाखों लोग गवां चुके हैं नौकरी, ये भारतीय कंपनियां भी नहीं हैं पीछे
  10. OnePlus 15 अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, 10 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »