Bitcoin, Ether, Dogecoin, Shiba inu में गिरावट, जानें दूसरे Crypto के हाल

बीते सप्ताह से लगातार मामूली नुकसान ने बिटकॉइन की कीमत को 40,000 डॉलर यानी कि लगभग 30.5 लाख रुपये के निशान से नीचे वापस ला दिया है।

Bitcoin, Ether, Dogecoin, Shiba inu में गिरावट, जानें दूसरे Crypto के हाल

Photo Credit: Pixabay/Sergei Tokmakov

छोटी गिरावट देखने के बाद ईथर की कीमत में भी गिरावट आई है।

ख़ास बातें
  • एक्सपर्ट्स को लगता कि आने वाले दिनों में मार्केट की स्थिति में सुधार होगा
  • मार्केट में राज करने वाला कॉइन भी इंटरनेशनल एक्सचेंज पर गिरावट पर है।
  • क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है।
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। बिटकॉइन ने मामूली नुकसान के साथ कदम रखा, आज 18 अप्रैल को, बिटकॉइन 41,895 डॉलर यानी कि करीब 32 लाख रुपये पर ट्रेड किया। खबर लिखे जाने तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के मुताबिक, बिटकॉइन ने 3.38 प्रतिशत की गिरावट देखी। क्रिप्टो मार्केट में राज करने वाला कॉइन भी इंटरनेशनल एक्सचेंज पर गिरावट में है। बिटकॉइन की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। ग्लोबल एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन की ट्रेडिंग कीमत वर्तमान में करीब 39,838 डॉलर यानी कि लगभग 30 लाख रुपये है।

बीते सप्ताह से लगातार मामूली नुकसान ने बिटकॉइन की कीमत को 40,000 डॉलर यानी कि लगभग 30.5 लाख रुपये के निशान से नीचे वापस ला दिया है।

मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण छोटी गिरावट देखने के बाद ईथर की कीमत में भी गिरावट आई है। गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के मुताबिक, ईथर 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,147 डॉलर यानी कि लगभग 2.40 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं कुछ सप्ताह पहले ईथर की कीमत 3,500 डॉलर यानी कि लगभग 2.65 लाख रुपये के आसपास नजर आ रही थी।

अधिकतर लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी भी बिटकॉइन और ईथर के साथ गिरावट में शुरुआत की। इनमें Binance Coin, Ripple, Cardano, Terra, Avalanche और Polkadot शामिल हैं। Dogecoin और Shiba Inu की कीमतों में कोई उछाल नजर नहीं आया।

CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets 360 को मार्केट के उतार-चढ़ाव के बारे में बताते हुए कहा कि 'ऐसा लगता है कि टैक्स सीजन ने किसी भी जरूरी कीमत ग्रोथ को रोका है, क्योंकि इंवेस्टर अपने अन्य कार्यों के लिए एसेट्स और रिबैलेंस पोर्टफोलियो बेचते हैं।'

मगर यह देखने वाली बात यह है कि हफ्ते की धीमी शुरुआत के बावजूद कुछ क्रिप्टोकरेंसी ने लाभ कमाया। इनमें Tether, USD Coin, Solana और Binance USD शामिल हैं। अधिकतर फायदे वाले एल्टकॉइन स्टेबलकॉइन हैं जो कि अमेरिकी डॉलर में आंकी गई हैं। एक्सपर्ट्स को लगता है कि आने वाले दिनों में मार्केट की स्थिति में सुधार हो सकता है।

मार्च में कुल मिलाकर 2 ट्रिलियन डॉलर यानी कि लगभग 1,52,39,826 करोड़ रुपये के निशान को पार करने के बाद वर्तमान में क्रिप्टो बाजाार का कुल मार्केट कैप 1.80 ट्रिलियन डॉलर यानी कि लगभग 1,37,92,882 करोड़ रुपये है।
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Bitcoin, Ether, Cryptocurrency
राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Operation Sindoor: ब्लैकाउट होने पर ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, ध्यान रखें जरूरी बातें
  2. भारत ने गिराया पाकिस्तान का आसमानी जासूस, जानिए क्या है AWACS सिस्टम?
  3. Apple की स्मार्टवॉच की सेल्स लगातार दूसरे वर्ष घटी, नए मॉडल की कमी बड़ा कारण
  4. Dance of the Hillary Virus: पाकिस्तान कर रहा भारतीयों पर साइबर अटैक
  5. भारत में टेस्ला के बिजनेस शुरू करने से पहले कंपनी के चीफ ने दिया इस्तीफा
  6. boAt Storm Infinity Plus स्मार्टवॉच Rs 1,199 में हुई भारत में लॉन्च, 30 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा!
  7. Vivo X Fold5 के स्पेसिफिकेशंस लीक, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  8. खुशखबरी! Vodafone Idea ने दिल्ली में 5G ट्रायल सर्विस शुरू की! जानें कितनी मिल रही स्पीड
  9. रात में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करना होगा 30% महंगा, इस राज्य ने जारी किया नया नियम
  10. Vivo की X Fold 5 के लॉन्च की तैयारी, 6,000mAh हो सकती है बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »