पिछले सप्ताह Bitcoin की कीमत 56,000 डॉलर (लगभग 42 लाख रुपये) तक का आंकड़ा छूने के बाद सोमवार की सुबह भी निवेशकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टो-एसेट की नजर अब एक नए रिकॉर्ड पर है। यदि पिछले सप्ताह की तरह ही इसकी ग्रोथ रेट बनी रहती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी कि यह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक बार फिर से अपने ही सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ती हुई दिखाई देगी।
Gadgets360 के
cryptocurrency price tracker के आँकड़ों से यह पता चलता है कि
बिटकॉइन की तरह altcoin बड़ी चाल नहीं चल पा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 0.73 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ
ईथर की वैल्यू कमोबेश वही बनी रही। सप्ताह की शुरूआत ईथर ने 2,75,960 रुपये (लगभग 3,698 डॉलर) के साथ की। पिछले हफ्ते के आंकडों पर गौर करें तो बीते सप्ताह में इसने काफी बढ़त ली है। इथरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी इस क्रिप्टोकरेंसी में अभी बिटकॉइन जैसी तेजी नहीं आई है। मगर इतना जरूर कहा जा सकता है कि क्रिप्टोकरेंसी चार्ट में पिछले कुछ दिनों से यह दूसरी सबसे बड़़ी क्रिप्टोकरेंसी अक्सर ग्रीन कलर में ही दिखाई दे रही है।
पॉपुलर क्रिप्टो-कॉइन की लिस्ट में थोड़ा और नीचे Cardano, Ripple, Polkadot और Uniswap के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इन सभी की कीमत में 1 से 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जबकि
डॉजकॉइन की कीमत में भी गिरावट जारी है। DOGE ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में तेज उछाल के बाद आज 3.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.45 रुपये (लगभग 0.24 डॉलर) से ट्रेड शुरू किया। इस बीच 'Doge-killer' शीबा इनु 1.92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चढ़ना जारी है।
Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल कहते हैं, "पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट ने लगातार बढ़त दर्ज की है। मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन अपनी विशाल रैली को लेकर लगातार आगे बढ़ती जा रही है। अगले 24 घंटों में इसका सेशन एक और फायदे भरी खबर लेकर आ सकता है। व्यापारियों को बाजार को करीब से देखना चाहिए क्योंकि RSI 62 पर है जबकि फिअर और ग्रीड इन्डेक्स 71 पर है।