यूट्यूब के नए किड्स ऐप में हैं ख़ास बच्चों के लिए वीडियो

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 9 नवंबर 2016 17:14 IST
ख़ास बातें
  • यूटयूब किड्स ऐप एंड्रॉयड व आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है
  • इस ऐप में ख़ास बच्चों के लिए वीडियो मौज़ूद हैं
  • बड़ी तस्वीरों व आइकन के साथ इसका इंटरफेस भी बच्चों के हिसाब से बना है
गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने ख़ास बच्चों के लिए बनाया गया वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब किड्स भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ऐप पूरी तरह मुफ्त है और इसे गूगल प्ले व ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में कंटेट और यूज़र इंटरफेस को बच्चों को ध्यान में रखकर दिया गया है।

कंपनी ने नए यूट्यूब किड्स प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने के लिए टॉप कंटेट निर्माताओं के साथ साझेदारी की है। यूट्यूब के मुताबिक, एंड्रॉयड और आईओएस ऐप में इंटरफेस में बड़ी तस्वीरों व बोल्ड आइकन दिए गए हैं जिससे ऐप चलाना आसान हो जाता है। नया ऐप वॉयस सर्च भी सपोर्ट करता है ताकि अगर बच्चे किसी स्पेलिंग को ठीक से ना लिख सकें तो भी उन्हें वीडियो मिल जाए।

यूट्यब किड्स ऐप में चार कैटगरी और चैनल हैं। इनमें नेमली शोज़, म्यूज़िक, लर्निंग और एक्सप्लोर शामिल हैं। भारत में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूज़र लिटिल कृष्णा वीडियो, कैट एंड कीट और अप्पू- द योजिक एलिफेंट के नए सीज़न और किड्स टीवी व चूचूटीवी के लोकप्रिय शो देख सकेंगे। इसके अलावा यूट्यूब पर पहले से मौज़ूद गल्ली गल्ली सिम सिम, एग्ज़ाम वीडियो, लिटिलबेबीगम जैसे कई वीडियो भी इस नए ऐप में होंगे।
 

यूट्यूब किड्स में कई कंट्रोल ऐसे भी हैं जिन्हें माता-पिता द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। इनमें सर्च सेटिंग (सर्च ऑफ करना ताकि बच्चे सर्च में जाकर नए वीडियो ना तलाश सकें), टाइमर (वीडियो देखने की समयसीमा), पासकोड और बैकग्राउंड म्यूज़िक व साउंड इफेक्ट को बंद करने जैसे कंट्रोल शामिल हैं।

यूट्यूब किड्स ऐप से कंटेट को क्रोमकास्ट, ऐप्पल टीवी और गेमिंग कंसोल के जरिए टीवी पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह स्मार्ट टीवी के साथ भी काम करता है।
Advertisement

गूगल यूट्यूब किड्स ऐप पर मौज़ूद वीडियो पर निगरानी रखता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह कंटेट बच्चों के हिसाब से है। माता-पिता भी अगर इस प्लेटफॉर्म पर किसी कंटेट को अनुचित पाते हैं तो रिपोर्ट कर सकते हैं। इस ऐप को फरवरी 2015 में लॉन्च किया गया था और अभी यह 20 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। गूगल के मुताबिक, इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और अभी तक 10 अरब वीडियो व्यू हो चुके हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , YouTube, YouTube Kids, Apps, Home Entertainment, India, Google, Android, Apple

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors ने शुरू की Harrier EV की मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर्स को जल्द मिलेगी डिलीवरी
  2. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  4. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  5. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  6. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  7. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  8. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  9. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  10. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.