WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो iOS पर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। नए फेवरेट कॉन्टैक्ट फीचर को कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर और तेज बनाने के लिए लाया जा रहा है। नए फीचर को लोकप्रिय WhatsApp बीटा ट्रैकिंग वेबसाइट
WABetaInfo द्वारा देखा गया है। यह यूजर्स को फेवरेट कॉन्टैक्ट सेट करने देगा, जो कॉल टैब के टॉप पर नजर आएगा। इसे नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट पर टैप करके उनके साथ वीडियो या वॉयस कॉल शुरू कर सकते हैं। इससे परिवार और दोस्तों को कॉल करना तेज और ज्यादा आसान हो जाएगा।
यूजर्स को कॉल टैब के टॉप पर फेवरेट कॉन्टैक्ट सेट करने की सुविधा देकर
वॉट्सऐप यह साफ कर रहा है कि महत्वपूर्ण कॉन्टैक्ट कॉलिंग इंटरफेस के सामने और सबसे आगे हों। वन-टैप कॉलिंग कैपेसिटी यह साफ करती है कि फुल वॉट्सऐप कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर और सुविधाजनक हो जाए। यह सुरक्षित तौर पर मान सकते हैं कि यूजर्स किसी फेवरेट कॉन्टैक्ट पर टैप करने पर वॉयस या वीडियो कॉल में से चयन कर पाएंगे।
अभी तक यह साफ नहीं है कि यूजर्स पसंदीदा कॉन्टैक्ट कैसे सेट कर पाएंगे लेकिन स्क्रीनशॉट के बैकग्राउंड में देख सकते हैं कि यह कॉल टैब से किया जा सकता है। यह मान लेना सही होगा कि यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट को पसंदीदा कॉन्टैक्ट के तौर पर सेट करने के लिए उस पर लंबे समय तक प्रेस कर सकेंगे। एक बार जब कोई कॉन्टैक्ट फेवरेट में जुड़ जाता है तो यह कॉल टैब के टॉप पर नजर आएगा। यूजर्स उनके साथ कॉल शुरू करने के लिए बस टॉप पर पसंदीदा कॉन्टैक्ट पर टैप कर सकते हैं।
यह फीचर सभी यूजर्स के लिए लाइव नहीं है और इसलिए इस पर वॉट्सऐप के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करना होगा। इस बीच वॉट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉइड पर बीटा यूजर्स के लिए कम्युनिटी में पिन किए गए इवेंट शुरू किए हैं। यह फीचर कम्युनिटी ग्रुप में शेयर किए गए इवेंट को ऑटोमैटिक तौर पर पहचान सकता है और यूजर्स की सुविधा के लिए उन्हें वॉट्सऐप कम्युनिटी में टॉप पर नेजर आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।