WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए UPI Lite फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे बिना PIN डाले छोटे अमाउंट के ट्रांजैक्शन किए जा सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को तेज और आसान पेमेंट करने की सुविधा देगा, खासतौर पर जब सर्वर बिजी हो। WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.5.17 के APK टियरडाउन के दौरान इस फीचर से जुड़े कोड स्ट्रिंग्स को स्पॉट किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर पैसे ऐड और विड्रॉ भी कर सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा केवल उसी डिवाइस पर काम करेगी, जिस पर इसे सेट किया गया होगा।
Android Authority ने WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.5.17 के APK टियरडाउन के दौरान एक नए UPI Lite फीचर के कोड्स
स्पॉट किए हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस लाइट वर्जन को खासतौर पर छोटे पेमेंट्स के लिए डिजाइन किया जाएगा। यह फीचर UPI सिस्टम पर ही काम करेगा, जिसे National Payments Corporation of India (NPCI) ने डेवलप किया है। UPI Lite को खासतौर पर उन पेमेंट्स के लिए बनाया गया है, जो 500 रुपये से कम होते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट कर पाएंगे।
Android Authority द्वारा किए गए APK टियरडाउन में कोड स्ट्रिंग्स से यह भी पता चला है कि
WhatsApp यूजर्स को अपने वॉलेट में पैसे ऐड करने और जरूरत पड़ने पर विड्रॉ करने की सुविधा दे सकता है। हालांकि, एक बार किसी डिवाइस पर UPI Lite एक्टिवेट हो जाने के बाद, इसे उसी डिवाइस तक सीमित रखा जाएगा और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट नहीं मिलेगा। WhatsApp पहले से ही अपने प्लेटफॉर्म पर UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस ऑफर कर रहा है, लेकिन UPI Lite इसके पेमेंट सिस्टम को और ज्यादा आसान बना सकता है।
गौरतलब है कि WhatsApp भारतीय यूजर्स के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ाने पर काम कर रहा है। इससे पहले यह रिपोर्ट आई थी कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बिल पेमेंट्स की सुविधा जोड़ने की योजना बना रही है। इसमें मोबाइल रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस, पोस्टपेड लैंडलाइन और किराए का भुगतान जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। अगर WhatsApp यह सभी फीचर्स लाइव करता है, तो यह Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्लेटफॉर्म्स को सीधी टक्कर दे सकता है।