WhatsApp जल्द ही वॉइस कॉल्स के लिए एक नया इंटरफेस लॉन्च कर सकता है। इसके वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन के लिए काम करने का अनुमान है। इसके लॉन्च के साथ वॉट्सऐप इंडिविजुअल और ग्रुप कॉल के लिए बेहतर एक्सपीरिएंस दे सकेगा। हालांकि, अभी तक यह इंटरफेस उपलब्ध नहीं है, यहां तक कि बीटा टेस्टर्स के लिए भी नहीं। इसका मतलब है कि यूजर्स को अभी इस अपडेटेड वॉइस कॉल इंटरफेस के लिए कुछ इंतजार करना होगा।
वॉट्सऐप बीटा ट्रैकर WABetaInfo की
रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप वॉइस कॉल्स के लिए नया इंटरफेस डेवलेप कर रहा है। यह यूजर्स को और ज्यादा कॉम्पेक्ट और मॉडर्न एक्सपीरियंस देगा। रिपोर्ट में डेवलेपमेंट के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं। इनसे पता चलता है कि दोबारा डिजाइन किया गया इंटरफेस मौजूदा इंटरफेस से किस तरह अलग है।
WABetaInfo ने इस स्क्रीनशॉट को वॉट्सऐप के iOS वर्जन के माध्यम से लिया है जिसमें कहा गया है कि यह रीडिजाइन किया गया इंटरफेस एंड्रॉयड के लिए भी होगा।
अभी तक इस नए इंटरफेस के रिलीज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। जैसा कि बताया भी गया है कि वर्तमान में यह बीटा टेस्टर्स के लिए भी मौजूद नहीं है।
वॉट्सऐप के इस नए वॉइस कॉलिंग इंटरफेस के बारे में अब कई महीनों के बाद खबर आई है जब मैसेजिंग ऐप ने ग्रुप चैट्स में ज्वॉइन की जा सकने वाली कॉल्स के फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के साथ यूजर अपने ग्रुप में पहले से चल रही वॉइस या वीडियो कॉल को सीधे ज्वॉइन कर सकते हैं।
हाल ही में वॉट्सऐप के लिए खबर आई थी कि यह कॉल्स और स्टेटस अपडेट के लिए भी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पर काम कर रहा है। इसके अलावा हाल ही में WhatsApp Business पर बीटा टेस्टर्स को जल्दी रिप्लाई देने के लिए एक शॉर्टकट भी मिला था।
वॉट्सऐप ने पिछले हफ्ते वॉइस मैसेज फीचर में भी एक अपडेट दिया है। अब यूजर्स वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसको प्रिव्यू भी कर सकते हैं। इससे वॉट्सऐप ने वॉइस मैसेज के एक्सपीरिएंस को यूजर्स के लिए और बेहतर बनाने की कोशिश की है।