Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में सिक्योरिटी बग मिलने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि हैकर्स वायरस GIF फाइल के जरिए डिवाइस को एक्सेस कर रहे थे। द नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के मुताबिक, मूल रूप से इस खतरे का कारण व्हाट्सऐप में डबल-फ्री बग था। WhatsApp का कहना है कि बग को पिछले महीने ही फिक्स कर लिया गया था। डबल-फ्री बग मेमोरी को करप्ट करने के बाद ऐप्लिकेशन को क्रैश कर देता था, इसके बाद हैकर्स को यूज़र्स डिवाइस का एक्सेस मिल जाता था।
गिटहब पर Awakened के पोस्ट के अनुसार, यह बग WhatsApp के गैलरी व्यू इंप्लीमेंटेशन में छिपा हुआ था। बता दें कि यह फोटो, वीडियो और GIFs के प्रीव्यू जेनरेट करता था। रिसर्च ने बताया कि व्हाट्सऐप के वर्जन 2.19.230 तक यह बग सही ढंग से काम कर रहा था, लेकिन कंपनी ने वर्जन 2.19.244 में इस बग को फिक्स कर दिया था।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि यह पहले तो वायरल GIF फाइल बनाता था और फिर यूज़र के व्हाट्सऐप गैलेरी खोलने तक का इंतजार करता था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह बग एंड्रॉयड 8.1 और एंड्रॉयड 9.0 ओएस पर काम करता था लेकिन एंड्रॉयड 8.0 और उससे नीचे के वर्जन पर यह काम नहीं करता था। इसका मतलब एंड्रॉयड 8.0 से नीचे के ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन इस बग से सुरक्षित थे।
WhatsApp के प्रवक्ता ने
द नेक्स्ट वेब को बताया, "पिछले महीने इस बग के बारे में जानकारी मिली थी और इसे जल्द ही अपडेट के ज़रिए फिक्स कर लिया गया। हमारे पास विश्वास करने की कोई वजह नहीं कि बग के कारण यूज़र्स प्रभावित हुए थे। फिर भी, हम निरंतर यूज़र्स को लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"