Whatsapp पर 1024 लोग करेंगे चैट, क्या आपने अपने व्हाट्सएप पर किया ट्राई?

‘कम्‍युनिटीज’ में एडमिन को नए टूल्‍स भी दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए किसी मैसेज को किन ग्रुप्‍स को भेजा जाए, एडमिन यह कंट्रोल कर सकेगा।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 4 नवंबर 2022 13:06 IST
ख़ास बातें
  • ‘कम्‍युनिटीज’ में एडमिन को नए टूल्‍स भी दिए जाएंगे
  • इसके अलावा 32 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल में जोड़ा जा सकेगा
  • पोल्‍स फीचर भी शुरू होने जा रहा है

Whatsapp : कम्‍युनिटीज फीचर के तहत अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप्‍स को एकसाथ लाकर उन्‍हें ग्रुप बातचीत आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी।

मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने भारत समेत दुनियाभर में उसके ‘कम्युनिटी फीचर' के रोलआउट का ऐलान किया है। कुछ समय पहले इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू की गई थी। फीचर के तहत अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप्‍स को एकसाथ लाकर उन्‍हें ग्रुप बातचीत आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी। वॉट्सऐप कई और फीचर्स भी लाने जा रहा है। इनमें सबसे अहम है ग्रुप वीडियो कॉल में 32 लोगों को जोड़ने का ऑप्‍शन। वॉट्सऐप ग्रुप्‍स में पार्टिसिपेंड की लिमिट को भी दोगुना किया जा रहा है। अब 1024 लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा जा सकेगा।       

गुरुवार को वॉट्सऐप के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा (Meta) के CEO मार्क जुकरबर्ग ने ‘कम्युनिटीज' के ग्‍लोबल रोलआउट की घोषणा की। फीचर के तहत अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप्‍स को एक ‘कम्‍युनिटी' पर लाकर ग्रुप कन्‍वर्सेशन आयोजित किया जा सकेगा। ‘कम्‍युनिटीज' में एडमिन को नए टूल्‍स भी दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए किसी मैसेज को किन ग्रुप्‍स को भेजा जाए, एडमिन यह कंट्रोल कर सकेगा।    

एक बयान में मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हम वॉट्सऐप पर ‘कम्युनिटीज' लॉन्च कर रहे हैं। यह वॉट्सऐप ग्रुप्‍स को बेहतर बनाता है। हम पोल को भी रोलआउट कर रहे हैं साथ ही 32 लोगों के लिए वीडियो कॉलिंग ला रहे हैं। मार्क ने कहा कि सभी फीचर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सेफ हैं, जिसका मतलब है क‍ि आपके मैसेज प्राइवेट रहते हैं। 
 

वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर अगले कुछ महीनों में सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसका फायदा स्कूलों, लोकल क्लब, NGO आदि को होने की उम्‍मीद है। कम्‍युनिटिज की मदद से स्‍कूल, रेजिडेंशियल सोसायटी, फ्रेंड्स जैसे ग्रुप्‍स को एक जगह पर लाया जा सकेगा, यानी कई सारे वॉट्सऐप ग्रुप्‍स को मिलाकर वॉट्सऐप कम्‍युनिटी बनाई जाएगी। यह फीचर टेलिग्राम और आईमैसेज जैसे प्‍लेटफॉर्म्‍स को टक्‍कर देगा। 
Advertisement

वहीं, पोल फीचर के जरिए वॉट्सऐप ग्रुप पर पोल्‍स किए जा सकेंगे। ग्रुप वीडियो कॉल पर अब 32 लोगों को जोड़ा जा सकता है। वॉट्सऐप ने कहा है कि वॉइस कॉल के लिए यह फीचर पहले से मौजूद है। यही सीमा अब ग्रुप वीडियो कॉल पर लागू होगी। इसके अलावा, वॉट्सऐप ग्रुप पर अब 1,024 मेंबर तक ऐड किए जा सकेंगे, यह लिमिट अभी 512 मेंबर्स की है। इस साल की शुरुआत में लिमिट को 256 से बढ़कर 512 किया गया है। सभी फीचर फेजवाइज तरीके से आएंगे, इसलिए हो सकता है कि आपको ये फीचर कुछ समय बाद मिलने शुरू हों।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  2. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  3. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  5. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  6. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  8. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  9. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  10. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.