WhatsApp की नई पॉलिसी एक्सेप्ट न करने पर ये फीचर्स काम करना कर देंगे बंद

WhatsApp का FAQ पेज साफ शब्दों में कहता है कि "इस अपडेट की वजह से 15 मई को किसी भी यूज़र का WhatsApp अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा और न ही किसी का अकाउंट काम करना बंद करेगा।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 12 मई 2021 17:30 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp 15 मई से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाला है
  • नई पॉलिसी फेसबुक के साथ डेटा साझा करने के ऊपर है फोकस्ड
  • नई शर्तें या नियम एक्सेप्ट न करने पर सीमित हो जाएंगे फीचर्स

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई को लागू किया जाएगा

WhatsApp की नई पॉलिसी अपडेट को एक्सेप्ट करने के लिए फिलहाल यूज़र्स के पास अब कुछ समय बचा है। नई पॉलिसी 15 मई से लागू होने जा रही है और ये Facebook के साथ यूज़र डेटा साझा करने पर फोकस करती है। पिछले कुछ महीनों से इस नई पॉलिसी को लेकर यूज़र्स के मन में चिंता और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट के FAQ सेक्शन में भी अपडेट की गई पॉलिसी को लगा दिया है। अब, मुख्य सवाल यह उठता है कि यदि यूज़र्स ने इस प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy) को नहीं अपनाया, तो उनके साथ क्या होगा? क्या उनके अकाउंट स्थाई रूप से बंद हो जाएंगे? यूज़र्स के मन में कई सवाल हैं, इसलिए हमने आपकी कुछ चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया है।

WhatsApp की FAQ माइक्रोसाइट में साफ शब्दों में लिखा है कि "इस अपडेट की वजह से 15 मई को किसी भी यूज़र का WhatsApp अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा और न ही किसी का अकाउंट काम करना बंद करेगा। हम पिछले कई हफ्तों से व्हाट्सऐप पर एक नोटिफिकेशन दिखा रहे हैं, जिसमें इस अपडेट के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है। हमने सभी यूज़र्स को यह अपडेट पढ़ने के लिए काफी समय दिया है। अब हम उन लोगों को फिर से याद दिला रहे हैं, जिन्होंने अभी तक इसे पढ़कर स्वीकार नहीं किया है। कुछ हफ्तों बाद यूज़र्स को रिमाइंडर लगातार मिलने लगेगा।"

रिमाइंडर को लेकर व्हाट्सऐप ने आगे साफ किया है कि "अगर आप तब तक अपडेट की गई शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते, तो आप WhatsApp के कुछ फीचर्स का सीमित इस्तेमाल कर पाएंगे।" इससे पता चलता है कि नई पॉलिसी स्वीकार न करने पर यूज़र्स के अकाउंट बंद या डिलीट नहीं किए जाएंगे, बल्कि कुछ फीचर्स के उपयोग को सीमित कर दिया जाएगा।
 

नई पॉलिसी को स्वीकार न करने पर यूज़र्स अपनी चैट लिस्ट नहीं देख पाएंगे, लेकिन इनकमिंग वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का जवाब दे सकेंगे। हालांकि यदि यूज़र ने WhatsApp नोटिफिकेशन ऑन किया है, तो वह आने वाले व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन्स पर टैप करके मैसेज पढ़ सकेगा, या मैसेज का जवाब दे सकेगा। इसके अलावा यूज़र मिस्ड वॉयस कॉल या  वीडियो कॉल के नोटिफिकेशन पर टैप करके वॉयस या वीडियो कॉल करने में सक्षम होगा।

हालांकि, WhatsApp ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि कुछ हफ्तों तक इन सीमित फीचर्स का इस्तेमाल करने के बाद, इनकमिंग कॉल्स व नोटिफिकेशन मिलने बंद हो जाएंगे और यूज़र न तो आप WhatsApp पर मैसेज भेज पाएगा और न ही कॉल कर पाएगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि इनएक्टिव अकाउंट्स पर पर भी मौजूदा प्राइवेसी पॉलिसी लागू होगी।
Advertisement

बता दें कि पहले भी व्हाट्सऐप अपनी साफाई में कह चुका है कि इस अपडेट पॉलिसी से यूज़र्स की प्राइवेसी पर कोई सेंध नहीं रहेगी। चैट पहले की तरह एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहेगी और WhatsApp व Facebook यूज़र्स द्वारा भेजे मैसेज, मीडिया कंटेंट, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल को एक्सेस नहीं करेंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart पर 4500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन
  2. Vivo X300 सीरीज जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  3. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
  3. Honor ने 8mm बॉडी में फिट कर दी 10,000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुए Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
  4. Redmi K90 के साथ लॉन्च हुआ K90 Pro Max: इनमें है 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी, जानें कीमत
  5. OnePlus 15 का प्राइस लीक! OnePlus 13 से होगा इतना सस्ता ...
  6. अंतरिक्ष में दिखा पृथ्वी का नया साथी, अब होंगे 2 चांद?
  7. Panasonic का ये 77-इंच TV केवल एंटरटेनमेंट नहीं, गेमिंग में भी दिला देगा मजे! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  8. अब रास्ता देखने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत, Amazon के डिलीवरी एजेंट पहनेंगे AI चश्में
  9. OnePlus Ace 6 लॉन्च से पहले धमाकेदार खुलासा! कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी, 7800mAh बैटरी, 120W चार्जिंग!
  10. Oppo Find X9s होगा 7000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.