WhatsApp अपनी सिक्य़ोरिटी पॉलिसीज को लेकर बेहद सख्त है और कुछ गलतियों पर अकाउंट बिना चेतावनी के स्थायी रूप से बैन हो सकता है।
Photo Credit: Pexels
WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, लेकिन जितना बड़ा इसका यूजरबेस है, उतनी ही सख्त इसकी सेफ्टी पॉलिसीज भी हैं। कंपनी लगातार फेक अकाउंट, स्पैम बॉट्स, गलत जानकारी फैलाने वाले यूजर्स और प्राइवेसी का उल्लंघन करने वाली एक्टिविटीज पर नजर रखती है। कई बार यूजर सोच भी नहीं पाते कि उनकी छोटी सी गलती WhatsApp की Terms of Service के हिसाब से गंभीर उल्लंघन मानी जाती है। ऐसे मामलों में WhatsApp किसी तरह की वार्निंग या नोटिस देने की जरूरत नहीं समझता और अकाउंट को सीधा अस्थायी या स्थायी बैन कर देता है।
अगर आप WhatsApp अपनी रोजमर्रा की चैट, काम, डॉक्यूमेंट्स या बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो ये 5 गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, वरना अकाउंट कभी वापस न मिलने का खतरा रहता है।
WhatsApp साफ तौर पर वॉर्निंग देता है कि थर्ड-पार्टी या “Modded” ऐप का इस्तेमाल उसकी पॉलिसी का सीधा उल्लंघन है।
ऐसे ऐप्स से आपके चैट/डेटा भी खतरे में पड़ते हैं। दोबारा पकड़े जाने पर परमानेंट बैन तय है।
अगर कोई यूजर बड़ी मात्रा में लोगों को बिना सेव नंबर, बार-बार, ऑटो-जनरेटेड मैसेज भेजता है, तो WhatsApp इसे स्पैम/अबस्यूजिव व्यवहार मानता है। ऐसे अकाउंट सीधे स्थायी बैन की लिस्ट में जाते हैं।
अगर आपके मैसेज बार-बार लोगों द्वारा Report या Block किए जा रहे हैं, तो WhatsApp इसे कम्युनिटी सेफ्टी के खिलाफ मानता है। लगातार रिपोर्ट मिलने पर WhatsApp बिना चेतावनी अकाउंट बंद कर देता है।
इन टाइप के मैसेज सख्त “Zero-Tolerance Policy” में आते हैं:
ऐसी किसी भी गतिविधि पर WhatsApp तुरंत स्थायी बैन लगा सकता है।
किसी और की पहचान लेकर अकाउंट बनाना, किसी कंपनी/ब्रांड/व्यक्ति के नाम का गलत इस्तेमाल या खुद को अधिकारी बताना - ये सब सीधे WhatsApp की पॉलिसी के खिलाफ है। ये गलती पकड़े जाने पर अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp पर किसी ने भेजा है वॉयस मैसेज, तो सुनने के बजाय पढ़ भी सकते हैं आप, जानें कैसे
कौन कर रहा है आपके स्मार्टफोन को कंट्रोल, ऐसे जानें
OnePlus Ace 6T होगा 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 3 दिसंबर को लॉन्च, जानें सबकुछ
अब बॉर्डर पर रोबोट करेंगे सुरक्षा, खुद बदलेंगे अपनी बैटरी, चीन करने जा रहा अनोखा कारनामा