WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के लिए Frequently Forwarded मैसेज का लेबल रोलआउट कर दिया है। इससे यूज़र्स को पता चलेगा कि उन्हें मिला मैसेज पांच से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। मैसेजिंग से संबंधित यह नया लेबल व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इस्तेमाल करने वाले हर यूज़र के लिए उपलब्ध होगा।
देखा जाए तो नया फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड लेबल जारी करके फेसबुक के इस मैसेज प्लेटफॉर्म ने फेक न्यूज पर रोक लगाने की एक और कोशिश की है। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले व्हाट्सऐप में 'forwarded' लेबल को जोड़ा गया था। यह फीचर बीते साल ही आया था। वहीं, फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड लेबल की
पहली झलक इस साल मार्च महीने में बीटा ऐप पर मिली थी।
व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने बताया कि हमने अपने यूज़र्स के लिए फॉरवर्डेड मैसेज में नए लेबल को जोड़ा है। इससे पता चल जाएगा कि उन्हें मिला मैसेज पहले फॉरवर्ड हुआ है या नहीं। इन फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज के लिए डबल एरो आइकन होगा। ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करने पर यूज़र्स को एक नोटिस मिलेगा।
दूसरी तरफ, WhatsApp अपनी पेमेंट सेवा को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में यह WhatsApp Pay के नाम से आएगा। व्हाट्सऐप ग्लोबल के प्रमुख विल कैथकार्ट ने बताया कि कंपनी अपनी इस सेवा को साल के अंत तक रोल आउट कर देगी।
वहीं, व्हाट्सऐप के लिए मल्टी-प्लेटफॉर्म सिस्टम के बारे में जानकारी सामने आई है। यह सिस्टम आईफोन, एंड्रॉयड, आईपैड और व्हाट्सऐप विंडोज पर काम करेगा। इसका मतलब है कि यूज़र एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में प्राइमरी डिवाइस से लॉग आउट भी नहीं किया जाएगा।