• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • WhatsApp Upcoming Feature: जल्द पर्सनल चैट में भी बना सकेंगे इवेंट! जानें कैसे करेगा काम?

WhatsApp Upcoming Feature: जल्द पर्सनल चैट में भी बना सकेंगे इवेंट! जानें कैसे करेगा काम?

इवेंट बनाते समय अन्य ऑप्शन भी शामिल किए जा सकते हैं, जैसे कि समाप्ति का समय और लोकेशन अटैच करना या ऑडियो/वीडियो कॉल लिंक जोड़ना।

WhatsApp Upcoming Feature: जल्द पर्सनल चैट में भी बना सकेंगे इवेंट! जानें कैसे करेगा काम?

Photo Credit: Unsplash

ख़ास बातें
  • WhatsApp पर यूजर्स को मिलेगा व्यक्तिगत चैट में ईवेंट बनाने का फीचर
  • पहले ग्रुप और कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स में मौजूद था यह फंक्शन
  • इवेंट में वॉइस या वीडियो कॉलिंग लिंक भी कर सकते हैं सेट
विज्ञापन
WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को व्यक्तिगत चैट में इवेंट को शेड्यूल करने की सुविधा देगा। व्हाट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट ने बताया है कि इस फंक्शनैलिटी को Android के लिए WhatsApp Beta 2.25.1.18 अपडेट पर टेस्ट किया जा रहा है। पहले, ग्रुप चैट और कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप के लिए ईवेंट शेड्यूलिंग फीचर पेश किया गया था। नया अपडेट इस क्षमता को व्यक्तिगत चैट पर लेकर आता है। यह फीचर यूजर्स को एक अनिवार्य नाम, ऑप्शनल डिस्क्रिप्शन, डेट, टाइम, लोकेशन और यहां तक ​​कि ऑडियो या वीडियो कॉल को लिंक करने के ऑप्शन के साथ ईवेंट बनाने के लिए टूल प्रदान करता है।

व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp यूजर्स के लिए व्यक्तिगत चैट में ईवेंट बनाने की क्षमता डेवलप कर रहा है, जो ग्रुप और कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स में मौजूदा फंक्शन के समान काम करता है। यूजर्स ईवेंट को नाम दे सकते हैं, इवेंट से जुड़ा डिस्क्रिप्शन जोड़ सकते हैं और ईवेंट के लिए एक तय डेट और टाइम निर्धारित कर सकते हैं।

इवेंट बनाते समय अन्य ऑप्शन भी शामिल किए जा सकते हैं, जैसे कि समाप्ति का समय और लोकेशन अटैच करना या ऑडियो/वीडियो कॉल लिंक जोड़ना। यह फीचर वर्चुअल मीटिंग के लिए विशेष रूप से काम का साबित हो सकता है, क्योंकि लिंक की गई कॉल निर्धारित समय पर सीधे कम्युनिकेशन शुरू कर सकती है। एक बार बन जाने के बाद, ईवेंट अपने आप चैट में शेयर हो जाता है और रिसीवर को अलर्ट किया जाता है, जिससे उन्हें इनवाइट स्वीकार या अस्वीकार करके प्रतिक्रिया देने की अनुमति मिलती है।
 
WABetaInfo द्वारा शेयर किया गया इवेंट फीचर का स्क्रीनशॉट

WABetaInfo द्वारा शेयर किया गया 'इवेंट' फीचर का स्क्रीनशॉट
Photo Credit: WABetaInfo


रिपोर्ट आगे बताती है कि इस फीचर का उद्देश्य व्यक्तिगत बातचीत के लिए इवेंट प्लानिंग को आसान बनाना है। उदाहरण के लिए, एक ट्यूटर और छात्र एक निजी ट्यूशन सेशन निर्धारित कर सकते हैं, जिसमें समय और स्थान जैसे आवश्यक डिटेल्स शामिल कर सकते हैं, या इसे ऑनलाइन सेशन के लिए वीडियो कॉल से लिंक कर सकते हैं।

इससे अलग, बता दें कि WhatsApp Web पर फेक तस्वीरों के सर्कुलेट होने की समस्या से निपटने के लिए Meta के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म जल्द एक नया फीचर पेश कर सकता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्लेटफॉर्म नए रिवर्स इमेज सर्च फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूजर खुद तस्वीर की असलियत पता लगा सकते हैं। यह Google के रिवर्स इमेज सर्च की तरह होगा, जिसमें गूगल इमेज सर्च के जरिए यूजर्स को तस्वीरों के असली बैकग्राउंड के बारे में पता लगाने की सुविधा देता है। यह फीचर व्हाट्सऐप वेब पर ओवरफ्लो मेनू के जरिए एक्सेस हो सकता है, जो इमेज देखने वाले इंटरफेस में तीन-बिंदु बटन को टैप करके एक्टिव होगा। फीचर गूगल के जरिए रिवर्स इमेज सर्च करेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: WhatsApp, Whatsapp Features, WhatsApp Upcoming Features
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ अगले महीने होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  2. Realme 14 Pro 5G सीरीज मिलेगी 6000mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, भारत में 16 जनवरी को होगी लॉन्च
  3. Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, मिलेगी 7,000mAh या उससे बड़ी बैटरी!
  4. Nubia ने लॉन्च किया Z70 Ultra New Year Edition, बॉक्स में फोन के साथ मिलेगी फ्री स्मार्टवॉच
  5. Vivo T3 Pro, T3 Ultra हुए 2,000 रुपये सस्ते, कटौती के बाद ये हैं नई कीमतें
  6. TCL ने लॉन्च किया 115-इंच स्क्रीन साइज वाला QD Mini LED TV, प्री-बुक करने वालों को फ्री मिलेगा 75-इंच QLED TV
  7. ये हैं 20 हजार रुपये वाले बेस्ट स्मार्ट टीवी, Flipkart Monumental Sale में मिल रहा भारी डिस्काउंट
  8. Amazon Great Republic Day Sale: 20 हजार में आने वाले Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स
  9. Nothing का नया फोन FCC सर्टिफ‍िकेशन पर दिखा, इस देश में होगा लॉन्‍च
  10. Mahakumbh 2025: गूगल ने पेश किया नया फीचर, Maha Kumbh टाइप करते ही होगी फूलों की बारिश
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »