Facebook का स्वामित्व वाला फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram अब कमाई का ठिकाना बन गया है। दुनियाभर की जानी मानी हस्तियां अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। बॉलीवुड की देसी गर्ल Priyanka Chopra और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli दोनों ही दिग्गज हस्तियों का नाम सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी हॉपर एचक्यू द्वारा जारी '2019 Instagram Rich List' में शुमार है। इस लिस्ट में Kylie Jenner पहले स्थान पर हैं, ऐसा दावा किया गया है कि काइली जेनर हर स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए तकरीबन 8.74 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
2019 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में सिंगर Ariana Grande ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है और वह हर पोस्ट के लिए तकरीबन 6.87 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 13.9 करोड़ तो वहीं एरियाना ग्रांडे के इंस्टाग्राम पर 15.84 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 4.3 करोड़ से अभी अधिक फॉलोअर्स हैं, बता दें कि हॉपर एचक्यू द्वारा जारी
लिस्ट के अनुसार, एक स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए वह तकरीबन 1.87 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और इस लिस्ट में वह 19वीं पायदान पर हैं।
वहीं, दूसरी ओर इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में 23वीं स्थान पर हैं। विराट कोहली को हर स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए तकरीबन 1.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। फुटबॉलर Cristiano Ronaldo ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में काइली जेनर और एरियाना ग्रांडे को भी पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 17.28 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर हैं और वह हर एक स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए तकरीबन 6.73 करोड़ रुपये लेते हैं। Kim Kardashian को हर एक स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 6.28 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।
अभिनेत्री और सिंगर Selena Gomez इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं और वह हर स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 6.11 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। मशहूर सिंगर Justin Bieber इस लिस्ट में 10वें पायदान पर हैं और स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए उन्हें 4.98 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। हॉपर एचक्यू ने एक
ब्लॉग पोस्ट में बताया कि लिस्ट इंटरनल डेटा, एजेंसी रेट कार्ड और सार्वजनिक जानकारी पर आधारित है।