हैकर्स ने कंपनी से मांगी करीब 317 करोड़ की फिरौती, जिससे है प्रियंका चोपड़ा का नाता
                                    
                                
                साइबर सिक्योरिटी फर्म Emsisoft के अनुसार इस हैकिंग के पीछे हैकिंगग्रुप “REvil” का हाथ है, जिसे “Sodinokibi” के नाम से भी जाना जाता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस, लेडी गागा, मैडोना, निकी मिनाज, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, जेसिका सिम्पसन, इदीना मेंजेल, क्रिस्टीना एगुइलेरा, मारिया कैरी जैसे कई स्टार्स इस फर्म के क्लाइंट हैं।