TikTok (टिकटॉक), WeChat (वीचैट) समेत 59 चाइनीज कंपनियों को भारत में परमानेंट बैन कर दिया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने पिछले साल इन ऐप्स पर बैन लगाया था। इन ऐप्स को जून 2020 में भारत में बैन किया गया था। अब रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा रहा रहा है कि इन ऐप्स पर यह बैन परमानेंट हो गया है। इससे पहले सूत्रों ने Gadgets 360 को बताया था कि सरकार ने बैन के बाद उन सभी ऐप्स कंपनियों से प्रतिक्रिया मांगी थी, कि वह जो डाटा यूजर्स का एकत्र कर रहे थे, उसका इस्तेमाल वह कैसे कर रहे थे। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि सरकार कंपनियों द्वारा दिए गए रिस्पॉन्स से संतुष्ट नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने पिछले हफ्ते कंपनियों को नोटिस जारी किया है।
ऐसे में यह उन ऐप्स के लिए अच्छा नहीं है, जिन्हें पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था। भारत में बैन ऐप्स का यह आंकड़ा 200 के पार हो गया है। इसी कड़ी में
PUBG Mobile को भी भारत में बैन कर दिया गया था। हालांकि तभी से यह कंपनी भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। कंपनी इसका इंडिया ओनली वर्जन PUBG Mobile India को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए नए सिरे से भारत में हायरिंग भी की है। लेकिन RTI के जरिए इस बात की जानकारी मिली थी कि MeitY ने अभी इस गेम को भारत में रिलॉन्च करने की कोई परमीशन नहीं दी है।
ऐसे में MeitY के रिस्पॉन्स से पता चलता है कि भारत में अभी इस गेम को जल्द लॉन्च होने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस फैसले के बाद
ByteDance के लिए काम कर रहे 100 से ज्यादा लोगों की जॉब्स पर इसका क्या असर होगा। हालांकि सूत्रों ने Gadgets 360 को बताया है कि भारत में इस गेम पर बैन के बाद भारत में काम कर रहे लोगों को रिटेन किया गया था और वह ग्लोबल ऑपरेशन में अपनी भूमिका निभा रहे थे। हालांकि परमानेंट बैन के बाद लोगों की जॉब पर क्या असर होगा, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
TikTok के प्रवक्ता ने मिंट से कहा कि, हम नोटिस का मूल्यांकन कर रहे हैं और हम इसका उचित रूप में जवाब देंगे। हम भारत सरकार के साथ कानून नियमों का पालन करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे लिए यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी टॉप प्रायरिटी पर है।