Telegram यूज़र्स अब अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ वीडियो कॉलिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, हालांकि फिलहाल यह फीचर टेलीग्राम बीटा ऐप के लिए रोलआउट किया गया है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। यदि आप इस बीटा फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको 0.7 बीटा वर्ज़न या फिर इससे नए वर्ज़न को Microsoft के App Center platform से डाउनलोड करना होगा। इस बीटा ऐप को आपके द्वारा इस्तेमाल की गई रेगुलर टेलीग्राम ऐप के साथ इंस्टॉल करना होगा। फिलहाल, कंपनी का यह फीचर अपने शुरुआती चरण में है, लेकिन जैसे ही इसे पेश किया जाएगा यह अपने प्रतिद्वंदियों WhatsApp और Viber जैसे ऐप्स को टक्कर दे सकेगा।
Android Police की
रिपोर्ट के अनुसार, Telegram को अपने ऐप पर वॉयस कॉल सपोर्ट पेश किए चार साल हो चुके है, और अब आखिराकर इसने अपने बीटा यूज़र्स के लिए वीडियो कॉलिंग फीचर को भी पेश कर दिया है। स्टेबल वर्ज़न रोलआउट में अभी कुछ दिन व हफ्ते लग सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस फीचर की टेस्टिंग के लिए आपको टेलीग्राम बीटा प्रोग्राम का
हिस्सा बनना पड़ेगा। टेलीग्राम स्टैंडअलोन बीटा APKs ज़ारी करता है, जिसे रेगुलर टेलीग्राम व Telegram X ऐप के साथ इंस्टॉल करना होता है।
ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आप ऐप पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा पा सकते हैं, हालांकि आप केवल उन्हीं टेलीग्राम यूज़र्स को वीडियो कॉल कर सकेंगे जिन्होंने 0.7 बीटा ऐप अपने डिवाइस में इंस्टॉल की हो।
रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम वीडियो कॉल इंटरफेस बाकि प्लेटफॉर्म की तरह ही है। इसमें फ्रंट व बैक कैमरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन बटन दिया गया है, इसके अलावा टॉर्न ऑन व ऑफ वीडियो बटन, म्यूट और हैंग-अप बटन भी इसमें प्राप्त होगा। वीडियो कॉल करने वाले सदस्यय केवल एक टैप पर छोटी विंडो को बड़ी विंडो में बदल सकते हैं। शुरुआती फीडबैक से मालूम चला है कि ऐप में थोड़ी तकनीकी समस्याएं है और इसमें काफी सुधार की भी जरूरत है।
फिलहाल ऐप में ग्रुप वीडियो कॉल को लेकर कोई विकल्प नहीं दिया गया है, लेकिन कथित तौर पर इस फीचर पर भी काम चल रहा है।